Lok Sabha : EC पर भड़के जयराम रमेश, कहा- एडवाइजरी नोटिस सिर्फ राहुल को ही क्यों

Lok Sabha : EC द्वारा राहुल गाँधी को अपने बयानों को लेकर काफी सतर्क रहने की हिदायत देने के बाद कांग्रेस सांसद जयराम रमेश-दिग्विजय ने EC पर जमकर निशाना साधा और कहा कि PM को क्यों कुछ नहीं कहते।
Lok Sabha : नई दिल्ली : राहुल गाँधी को चुनाव आयोग द्वारा एडवाइजरी जारी करने के बाद कांग्रेस ने EC का घेरव करना शुरू कर दिया है। कांग्रेस सांसद जयराम रमेश-दिग्विजय ने EC पर जमकर निशाना साधा। जिनमे सांसद जयराम रमेश का कहना है, PM के खिलाफ कुछ क्यों नहीं कहते, गृह मंत्री के खिलाफ कुछ क्यों नहीं कहते. ये निष्पक्ष संस्था किसके इशारे पर चल रही है ? हिम्मत दिखानी चाहिए और मोदी, अमित शाह को भी नोटिस देना चाहिए. उन्हें भी बोलना चाहिए. खाली राहुल गांधी को नोटिस क्यों देते हैं?
वहीं कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह का कहना है कि ये बिल्कुल गलत है। ईसी पक्षपात कर रही है। जब मोदी खुलकर कर्नाटक चुनाव में बजरंग बली के नाम पर वोट मांग रहे थे , जब मोदी पुलवामा के शहीदों के नाम पर वोट मांग रहे थे तो क्या कर रहा था EC ? चुनाव आयोग BJP के बयानों पर चुप रहता है।
अभद्र शब्दों के प्रयोग पर जारी की थी एडवाइजरी
बता दें कि चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए ‘पनौती’ और ‘जेबकतरा’ संबंधी बयानों के मद्देनजर रखते हुए राहुल गांधी को अपने सार्वजनिक बयानों में अधिक सावधानी बरतने और सतर्क रहने को कहा था। चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई राहुल गाँधी की बयानबाजी पर दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश और उनके जवाब सहित सभी तथ्यों पर विचार करने के बाद यह एडवाइजरी जारी की थी।
साथ ही 1 मार्च को चुनाव आयोग ने चेतावनी दी थी कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के लिए पार्टियों, उम्मीदवारों और स्टार प्रचारकों को सिर्फ ‘नैतिक निंदा’ के बजाय कड़ी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।