Air Taxi Servicce: उड्डयन मंत्रालय कर रहा नई प्रोजेक्ट पर काम, 2026 मिल पायेगी पहली एयर टैक्सी

Air Taxi Servicce: देश में सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस के बाद अब देश को एयर टैक्सी की सौगात भी जल्द मिलने जा रही है।
Air Taxi Servicce रायपुर। उड्डयन मंत्रालय इन दिनों अर्बन एयर मोबिलिटी प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है। सब कुछ ठीक रहा तो संभावना है कि सन 2026 तक भारत का एयर टैक्सी के लिहाज से बड़ी खुशखबरी मिल सकती है।
देश में सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस के बाद अब देश को एयर टैक्सी की सौगात भी जल्द मिलने जा रही है। हालांकि सरकार की तरफ से अधिकारिक तौर पर इसे लेकर कुछ नही कहा गया है। पर खबर है कि उड्डयन मंत्रालय ने अर्बन एयर मोबिलिटी प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू कर दिया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ डीजीसीए ने देश में एयर टैक्सी की उड़ान को लेकर रोड मैप तैयार करने के लिए कई तकनीकी समितियां का गठन किया है। ई वर्टिकल टेकऑफ और लैंडिंग यानी EVTOL से जुड़े नियमों को तैयार करने के बाद इंफ़्रा को लेकर काम शुरू कर देगी। आईजीआई अमेरिका एयर टैक्सी कंपनी आर्चर एविएशन के साथ मिलकर काम करने जा रही है। शुरुआत में यह सेवा दिल्ली एनसीआर, मुंबई और बेंगलुरु में साल 2026 तक हो जाएगी। बाद में चेन्नई और हैदराबाद में भी इस सेवा की शुरुआत होगी।