Wed. Jul 2nd, 2025

ईरान-इजरायल युद्ध के बीच AIR INDIA ने जारी की खास एडवाइजरी

ईरान और इजरायल युद्ध को लेकर एयर इंडिया ने अपनी खास एडवाइजरी जारी की है। मिडिल ईस्ट की कई उड़ानों को रद्द किया गया है। साथ ही एयर इंडिया ने अपने यात्रियों से खास अनुरोध भी किया है।

ईरान और इजरायल के बीच युद्ध छिड़ा हुआ है। एक-दूसरे पर हवाई हमले किए जा रहे हैं। अमेरिका ने भी ईरान के न्यूक्लियर साइट पर बम बरसाए हैं। जवाबी कार्रवाई करते हुए ईरान ने कतर की राजधानी दोहा में अमेरिकी एयरबेस पर हमला कर दिया है। ऐसे में पूरे मिडिल ईस्ट में उथल-पुथल मची हुई है। हवाई यात्रा करने वालों के लिए खासा मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान एयर इंडिया ने अपने यात्रियों को लेकर खास एडवाइजरी भी जारी की है।

मिडिल ईस्ट के साथ-साथ इन उड़ानों को भी किया गया बंद

मिडिल ईस्ट में युद्ध के हालातों को लेकर एयर इंडिया ने तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक इस क्षेत्र के साथ-साथ उत्तरी अमेरिका और यूरोप के पूर्वी तट से आने-जाने वाले सभी उड़ानों को बंद कर दिया है।

मिडिल ईस्ट हवाई क्षेत्र से विमानों को भेजा जा रहा दूर

एयर इंडिया ने कहा कि उत्तरी अमेरिका से भारत आने वाली हमारी उड़ानें अपने-अपने मूल स्थानों पर वापस लौट रही हैं। अन्य उड़ानों को वापस भारत भेजा जा रहा है। मिडिल ईस्ट के बंद हवाई क्षेत्रों से एयर इंडिया के विमानों को दूर भेजा जा रहा है।

एयर इंडिया ने यात्रियों से किया अनुरोध

एयर इंडिया ने अपनी एडवाएजरी में कहा कि हम उन सभी यात्रियों से समझदारी का अनुरोध करते हैं, जो इस असुविधा से प्रभावित हो सकते हैं। एयर इंडिया अपने बाहरी सुरक्षा सलाहकारों के साथ निरंतर परामर्श कर रही है। मिडिल ईस्ट से आ रहे ताजा अपडेट पर सतर्कतापूर्वक नजर भी रख रही है।

 सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता

इसके साथ ही एयर इंडिया ने कहा कि हम अपने यात्रियों को किसी भी अपडेट से अवगत कराते रहेंगे। हमारे यात्रियों और कर्मचारियों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

About The Author