एयर इंडिया की फ्लाइट में उड़ान के दौरान मचा हड़कंप, कॉकपिट का दरवाजा खोलने लगा यात्री

बेंगलुरु से वाराणसी जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट में तब हड़कंप मच गया, जब एक यात्री बीच उड़ान में कॉकपिट का दरवाजा खोलने लगा। पायलट ने डर के मारे दरवाजा लॉक कर दिया। जानें फिर क्या हुआ?
बेंगलुरु से वाराणसी आ रहे एअर इंडिया के विमान में पैसेंजर ने कॉकपिट का दरवाजा खोलने की कोशिश की, जिससे विमान के अंदर हड़कंप मच गया। बड़ी बात ये है कि उस यात्री ने सही पासकोड भी डाला, लेकिन कैप्टन ने हाईजैक होने के डर से कॉकपिट का दरवाजा नहीं खोला। जानकारी के मुताबिक ऐसा करने वाला शख्स अपने आठ साथियों के साथ विमान में यात्रा कर रहा था। उसके साथ यात्रा कर रहे सभी नौ यात्रियों को सीआईएसएफ को सौंप दिया गया है।
एयर इंडिया ने कही ये बात
एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने कहा, “हमें वाराणसी जाने वाली हमारी एक उड़ान में हुई एक घटना के बारे में मीडिया रिपोर्टों की जानकारी है, जहां एक यात्री शौचालय ढूंढ़ते हुए कॉकपिट के प्रवेश क्षेत्र में पहुंच गया। हम इस बात की पुष्टि करते हैं कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और उनसे कोई समझौता नहीं किया गया है। लैंडिंग के समय संबंधित अधिकारियों को मामले की सूचना दे दी गई थी और फिलहाल इसकी जांच चल रही है।”