Wed. Jul 2nd, 2025

Air India Flight Cancelled : हवाई यात्रियों के लिए बड़ी खबर, 12 घंटे के अंदर 70 से ज़्यादा फ्लाइट्स कैंसिल

Air India Flight Cancelled

Air India Flight Cancelled : हवाई यात्रियों के लिए एक बड़ी खबर है। जहां 12 घंटे में एयर इंडिया एक्सप्रेस की 70 से ज़्यादा फ्लाइट्स कैंसिल हो गई है।

Air India Flight Cancelled : नई दिल्ली : एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस से उड़ान भरने वाले लोगों के लिए बुधवार की सुबह बेहद परेशानियों वाली रही। इन दोनों एयरलाइंस ने अपनी 70 से अधिक फ्लाइट्स कैंसल कर दी। इसके पीछे एक बहुत बड़ी और चौकाने वाली वजह सामने आई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक कंपनी ने अपने इस कदम के पीछे अब कई पायलट्स और क्रू मेंबर्स के ‘मास सिक लीव’ लेने को वजह बताया है। बता दें कि 70 से ज्यादा फ्लाइट रद्द हुई हैं, जिसके कारण यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ सकती है। टाटा ग्रुप की एयरलाइन के प्रवक्ता ने बयान जारी करके देशवासियों को यह जानकारी दी।

बताई फ्लाइट्स कैंसिल करने की वजह
टाटा ग्रुप की एयरलाइन के प्रवक्ता ने बयान जारी करके देशवासियों को यह जानकारी दी और बताया है कि एयरलाइन के सीनियर क्रू मेंबर्स ने बीमार होने की लीव दी है। इसके बाद एयरलाइन को इंटरनेशनल और डोमेस्टिक फ्लाइट कैंसिल करनी पड़ीं। वहीं प्राप्त जानकारी के मुताबिक नागरिक उड्डयन विभाग तक मामला पहुंच गया है और अधिकारी मामले में दखल दे रहे हैं, क्योंकि अचानक क्रू मेंबर्स का छुट्टी पर चले जाना विवाद की ओर संकेत कर रहा है। हाल ही में विस्तारा एयरलाइन में भी सकंट आया था। क्रू मेंबर्स छुट्टी पर चले गए थे और देशभर में यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी थी।

300 से ज़्यादा मेंबर्स ने ली सिक लीव
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, एयरलाइंस के कई वरिष्ठ अधिकारियों ने भी सिक लीव ली है, जिनकी संख्या तकरीबन 300 बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि नए अपॉइंटमेंट नियमों के बाद प्रोटेस्ट देखने को मिल रहा है, जिसके नतीजतन कल तकरीबन 300 केबिन क्रू ने सिक लीव ली है।

विरोध प्रदर्शन कर रहे मेंबर्स
जानकारी में ये भी सामने आया है कि एअर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस में विलय होने वाला है, इसलिए दोनों एयरलाइंस के पायलट और केबिन क्रू को लग रहा है कि उनकी जॉब खतरे में है, इसलिए सभी लोग प्रोटेस्ट कर रहे हैं। बीती रात से यह प्रोटेस्ट बड़ा हो गया है, जिसके कारण 70 से ज्यादा फ्लाइट कैंसल हुई हैं। इनमें मिडल ईस्ट और गल्फ देशों की सबसे ज्यादा फ्लाइट शामिल हैं। जब एयर इंडिया केंद्र सरकार के पास थी, तब कई यूनियन पायलट और केबिन क्रू के साथ थी, लेकिन अब प्राइवेट होने के बाद इन यूनियंस का ज्यादा महत्व नहीं है। इन्हीं सारी वजहों से एयरलाइंस के कर्मचारी नाराज हैं और विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

About The Author