Wed. Jul 2nd, 2025

Air India Flight : एयर इंडिया फ्लाइट की बड़ी लापरवाही, यात्री के खाने में मिला ब्लेड

Air India Flight

Air India Flight : एयर इंडिया फ्लाइट की एक बड़ी लापरवाही सामने आ रही है। जिसमें एक पैसेंजर के खाने में ब्लेड जैसा दिखने वाला टुकड़ा मिला।

Air India Flight : नई दिल्ली : एयर इंडिया की इंटरनेशनल फ्लाइट की एक बड़ी लापरवाह सामने आ रही है। बता दें कि फ्लाइट के एक पैसेंजर के खाने में ब्लेड मिला है। यह देखकर पैसेंजरों ने खूब बवाल मचाया। जिसके बाद विवाद बढ़ता देखकर एयरलाइन के अधिकारियों को माफी मांगनी पड़ी और उन्होंने मामले की जांच के आदेश भी दिए। एयरलाइन के अधिकारियों ने खाने में धातु की कोई चीज मिलने की पुष्टि भी की। एयरलाइन के मुख्य ग्राहक अनुभव अधिकारी राजेश डोगरा ने कहा कि एयर इंडिया इस बात की पुष्टि करता है कि हमारी एक फ्लाइट में एक यात्री के खाने में कोई मेटल वस्तु पाई गई थी।

अधिकारी ने की पुष्टि
एयर इंडिया के अधिकारी राजेश डोगरा ने कहा कि एयर इंडिया मामले की पुष्टि करता है। हमारी एक फ्लाइट में एक पैसेंजर के खाने में धातु की एक चीज मिली है, जो ब्लेड जैसी लग रही है। यह चीज सब्जी में मिली। असुविधा के लिए खेद है। इस तरह का मामला दोबारा न हो, इसके लिए एयरलाइन ने अपने कैटरिंग पार्टनर के साथ बात की है। कोई हार्ड सब्जी काटते समय कटर का टुकड़ा सब्जी में रह गया होगा। फिर भी मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

बता दें कि घटना फ्लाइट नंबर 175 की है, जो बेंगलुरु से सैन फ्रांसिस्को जा रही थी। 10 जून की बात है, लेकिन मामले का खुलासा आज हुआ। एक पैसेंजर ने अपने X हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उसने धातु के टुकड़े वाले खाने की फोटो पोस्ट की। साथ ही एक मैसेज लिखकर लोगों को अलर्ट किया। इस पोस्ट में उसने एयर इंडिया एयरलाइन को भी टैग किया।

About The Author