Tue. Nov 18th, 2025

एयर इंडिया का बड़ा ऐलान, दिल्ली से चीन के लिए नॉन-स्टॉप उड़ानें होंगी शुरू

एयर इंडिया की दिल्ली से शंघाई के बीच नॉन स्टॉप उड़ानें एक बार फिर शुरू की जाएगी. एयर इंडिया एयरलाइन ने यह भी बताया कि वह मुंबई से शंघाई के लिए भी उड़ानें शुरू करने की योजना बना रही है. हालांकि इन उड़ानों की शुरुआत रेगुलेटरी अप्रूवल मिलने के बाद ही संभव होगी.

 

एयर इंडिया की दिल्ली से चीन के शंघाई के बीच नॉन स्टॉप उड़ानें एक बार फिर शुरू की जाएगी. यह सेवा 1 फरवरी 2026 से बहाल होगी. एयर इंडिया अथॉरिटी ने सोमवार को यह जानकारी साझा की है. इस कदम से भारत और चीन के बीच एयर कनेक्टिविटी में सुधार आएगा, जो लंबे समय से बाधित है.

एयर इंडिया एयरलाइन ने यह भी बताया कि वह मुंबई से शंघाई के लिए भी उड़ानें शुरू करने की योजना बना रही है. हालांकि इन उड़ानों की शुरुआत रेगुलेटरी अप्रूवल मिलने के बाद ही संभव होगी. काफी समय के बाद शंघाई रूट की वापसी से यात्रियों और कारोबारी समुदाय को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. बताया जा रहा है कि एयर इंडिया का यह फैसला भारत और चीन के बीच बढ़ते व्यापारिक और यात्रा संबंधी संबंधों को देखते हुए महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इन नॉन-स्टॉप उड़ानों के शुरू होने से यात्रियों का समय बचेगा और दोनों देशों के बीच आना-जाना काफी आसान हो जाएगा.

सप्ताह में 4 फ्लाइट शुरू करने की योजना

बताया जा रहा है कि फिलहाल एयर इंडिया दिल्ली और शंघाई के बीच में सप्ताह में 4 फ्लाइट की योजना बना रही है. इन उड़ानों के लिए बोइंग 787-8 का उपयोग किया जाएगा. इसमें बिजनेस क्लास के 19 फ्लैट बेड सीट और इकोनॉमी क्लास की 238 सीटें होंगी. बता दें 2020 के बाद से भारत और चीन के बीच में सीधी उड़ानों को बंद किया गया था. इसके बाद हाल ही में जब दोनों देशों के बीच रिश्तों पर जमीं बर्फ पिघली तो एक बार फिर से हवाई उड़ान को शुरू करने पर सहमति बनीं.

2 आर्थिक आधुनिक शक्तियों के बीच एक पुल है एयर इंडिया

एयर इंडिया के कार्यकारी निदेशक ने कहा कि दिल्ली और शंघाई के बीच फ्लाइट का एक बार फिर से शुरू होना केवल एक रूट का लॉन्च नहीं है. यह दो प्राचीन सभ्यताओं और आर्थिक आधुनिक शक्तियों के बीच का एक पुल है. हमें खुशी है कि हम विश्व के सबसे महत्वपूर्ण एयर कॉरिडोर में से एक को फिर से जोड़ रहे हैं. इससे यात्री, व्यापार, शिक्षा, संस्कृति और अन्य क्षेत्रों में अवसर बढ़ेंगे. वहीं एयर इंडिया ने सबसे पहले साल 2000 में चीन के लिए नॉन स्टॉप उड़ानें शुरू की थी.

AI352 नंबर की फ्लाइट शुरू, चार दिन मिलेगी फ्लाइट

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली से शंघाई के लिए AI352 नंबर की फ्लाइट शुरू होगी, जो कि दोपहर 12 बजे से निकलकर शाम 8.20 पर शंघाई पहुंचेंगी. यह फ्लाइट मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार और रविवार को उड़ान भरेगी. वहीं, दूसरी तरफ AI351 नंबर की फ्लाइट शंघाई से दिल्ली के लिए उड़ान भरेगी, जो कि रात 22.00 से शुरू होकर अगले दिन 03.15 पर दिल्ली पहुंचेगी. यह उड़ान भी मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार और रविवार को संचालित होगी.

About The Author