AICRA का फर्स्ट स्टार्टअप कॉन्क्लेव स्वं एक्सपो

“स्टार्टअप का महाकुंभ – 4.0 इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर यशोभूमि, नई दिल्ली में इलेक्ट्रानिक्स एंड टेलीक सूचना प्रोद्योगिकी मंत्रलय एवं हैवी इंडस्ट्री मंत्रालय, भारत शासन, के सहयोग से दिनांक को आयोजित किया गया। 28.06.2024 से 30.06.2024
छ.ग राज्य के द्वारा उक्त आयोजन में ‘स्टेट पार्टनर्स’ के रूप मे भाग लिया गया, जिसमे वाणिज्य एवं उद्योग विभाग द्वारा राज्य के स्टार्टअप्स हेतू पवेलियन उपलब्ध कराया गया। राज्य के विभिन्न स्टार्टअप द्वारा प्रदर्शनी लगाया गया ।
गोवा के उद्योग मंत्री मोविन गोडिंही द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। आयोजन में विभिन्न राज्यों के स्टार्टअप द्वारा प्रदर्शनी में अपने-अपने स्टाल लगाकर स्टार्टरूप का प्रदर्शन किया गया । साथ ही देश-विदेश के निवेशको द्वारा स्टार्टअप के साथ चर्चा की गई। स्टार्टअप दंगल जैसा कार्यक्रम करवाकर स्टार्टरूप को खुले मंच से अपने इनोवेशन, आइडिया प्रदर्शन करने का अवसर प्रदान किया गया।
दुर्ग से स्टार्टअप छत्तीसगढ़ के संबंध मे संजय गजघाटे, संयुक्त संचालक, उद्योग द्वारा राज्य में उपलब्ध कराया जा स्टार्टअप इकोसिस्टम एवं छ.ग राज्य स्टार्टअप पैकेज की जानकारी दी गई। एवं प्रोफेसर हुल्लास पाठक, IGKV-RABI द्वारा एग्रीटेक स्टार्टअप हेतु प्रेजेन्टेशन दिया गया। राज्य की ओर से प्रतिनिधी के रूप में वाणिज्य एवं उद्योग विभाग से अम्लोक त्रिवेदी अपर संचालक, उद्योग, आलोक त्रिवेदी, प्रवीण शुक्ला अपर संचालक, उद्योग, संजय गजघाटे, संयुक्त संचालक चंद्रप्रभा सोनवानी, संयुक्त संचालक, वैशाली • सहायक संचालक एवं दिजेश कुमार कंवर, सहायक संचालक, उपस्थित हुए।
इनक्युबेशन सेंटर अवार्ड की श्रेणी में IGKV-RABI को Best Incubator Accelerator” अवार्ड से सम्मानित किया गया