Tue. Sep 16th, 2025

Ahmedabad Plane Crash: मृतकों के परिजनों को 1-1 करोड़ का मुआवजा देगा TATA ग्रुप

Ahmedabad Plane Crash: टाटा ग्रुप ने अहमदाबाद विमान हादसे में मृतकों के परिजनों को 1-1 करोड़ रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है। इसके अलावा घायलों के इलाज का पूरा खर्च और बीजे मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल निर्माण में सहयोग का भी ऐलान किया है।

Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद में गुरुवार को एक प्लेन क्रैश हो गया। एयर इंडिया के इस प्लेन में 242 लोग सवार थे। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक इस प्लेन में सवार सिर्फ एक व्यक्ति जिंदा बचा है। वहीं बाकी लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल अभी भी राहत और बचाव का कार्य किया जा रहा है। वहीं प्लेन हादसे में पीड़ितों और उनके परिजनों के लिए टाटा ग्रुप ने बड़ा ऐलान किया है।

टाटा ग्रुप ने हादसे पर जताया दुख

टाटा संस के अध्यक्ष एन चंद्रशेखरन ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट कर एक बयान जारी किया है। इस बयान में लिखा है, “एयर इंडिया फ्लाइट 171 से जुड़ी दुखद घटना से हम बहुत दुखी हैं। इस समय हम जो दुख महसूस कर रहे हैं, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है और जो घायल हुए हैं।”

एक-एक करोड़ रुपये का मुआवजा

इसके अलावा टाटा संस की तरफ से मुआवजे का भी ऐलान किया गया है। पोस्ट में मुआवजे का ऐलान करते हुए लिखा है, “टाटा समूह इस त्रासदी में जान गंवाने वाले प्रत्येक व्यक्ति के परिवारों को ₹1 करोड़ की सहायता राशि देगा। हम घायलों के चिकित्सा व्यय को भी वहन करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि उन्हें सभी आवश्यक देखभाल और सहायता मिले। इसके अतिरिक्त, हम बी जे मेडिकल के छात्रावास के निर्माण में सहायता प्रदान करेंगे। हम इस अकल्पनीय समय में प्रभावित परिवारों और समुदायों के साथ खड़े हैं।”

एक शख्स जिंदा बचा

बता दें कि इस फ्लाइट में जिंदा बचने वाले शख्स की पहचान रमेश विश्वास कुमार के रूप में हुई है। यह यात्री बोइंग 787 ड्रीमलाइनर की ’11A’ सीट पर बैठा हुआ था, जिसमें 242 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे। वह अपने भाई के साथ लंदन जा रहा था। वहीं अहमदाबाद सिविल अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में कार्यरत डॉ. शरीक एम ने बताया कि रमेश विश्वास कुमार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि विमान में दो पायलट और चालक दल के 10 सदस्य सहित 242 लोग सवार थे। एअर इंडिया के अनुसार, विमान में सवार 230 यात्रियों में से 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, एक कनाडाई और सात पुर्तगाली नागरिक थे।

About The Author