Sun. Jul 6th, 2025

Ahemdabad Schools Bomb Threat : अहमदाबाद के 8 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, रूसी हैंडलर द्वारा आया मेल

Ahemdabad Schools Bomb Threat

Ahemdabad Schools Bomb Threat : दिल्ली के बाद अब अहमदाबाद के 8 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। बताया जा रहा है कि एक रूसी हैंडलर द्वारा ही यह धमकी भरा मेल आया है।

Ahemdabad Schools Bomb Threat : अहमदाबाद : हालही में दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, जिससे स्कूलों में हड़कंप मच गया था। हालांकि बाद में ये धमकी फर्जी निकल गई थी। वहीं दिल्ली के बाद अब गुजरात के अहमदाबाद में ऐसा ही मामला देखने को सामने आया है जहां 8 स्कूलों को धमकी भरे ईमेल आए हैं। इस ईमेल में बम से उड़ाने की धमकी मिली है। कहा जा रहा है कि ये मेल एक रूसी हैंडलर द्वारा आया है। जिससे प्रशासन में खलबली मच गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और तलाशी लेने में जुटी हुई है। अभी तक पुलिस को कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिले हैं।

जांच एजेंसियां अलर्ट मोड पर
धमकी भरे मेल की जानकारी मिलने के बाद से ही पुलिस और एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। दूसरी तरफ अहमदाबाद प्रशासन ने अभिभावकों से ना घबराने की अपील की है और कहा है कि खतरे की कोई बात नहीं है। बम निरोधी दस्ता भी मौजूद है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुधवार को सुबह 5:47 बजे से अपराह्न 2:13 बजे के बीच कई स्कूलों की तरफ से, बम धमकी मिलने के बारे में करीब 125 कॉल आई थीं। बताया जा रहा है कि कॉल आने के बाद पुलिस नियंत्रण कक्ष (PCR) वाहन स्कूल पहुंचे और जिला पुलिस, बम निरोधक दस्ता (BDS), MC, विशेष प्रकोष्ठ और अपराध नियंत्रण कक्ष, DDMS, NDRF, ‘फायर कैट्स’ व अन्य एजेंसियों को सतर्क किया गया। मिली जानकारी के अनुसार प्राथमिकी में कहा गया है कि स्कूलों की ओर इन इकाइयों की आवाजाही के कारण काफी असुविधा हुई।

About The Author