वंदे भारत के बाद अब भोपाल शताब्दी पर की गई पत्थरबाजी, पथराव से दहशत में आए यात्री
दिल्ली से रानी कमलापति स्टेशन जा रही शताब्दी एक्सप्रेस पर बुधवार को पत्थरबाजी की घटना सामने आई है। पत्थरबाजी ग्वालियर के नजदीक सिथोली और संदलपुर के बीच हुई। इस दौरान किसी यात्री को चोट तो नहीं आई लेकिन कई खिड़कियों का कांच पूरी तरह से टूट गया। बता दें, इससे पहले भोपाल से दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन पर भी पत्थरबाजी की घटना हुई थी।
जानकारी के अनुसार नई दिल्ली से रानी कमलापति के लिए रवाना हुई शताब्दी एक्सप्रेस जब ग्वालियर से क्रॉस हुई तो संदलपुर और सिथोली के मध्य इस पर पत्थरबाजी की गई। इस दौरान ट्रेन के सी-9 कोच का एक कांच पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। कोच सी-9 में 28 29 नंबर की सीट के पास का शीशा जब पत्थर लगने से क्षतिग्रस्त हुआ, तो यहां बैठी सवारी अचानक से सक्ते में आ गई। यात्रियों के बीच दहशत फैल गई। रेलवे झांसी मंडल के पीआरओ मनोज कुमार सिंह का कहना है कि इस घटना में किसी को भी कोई चोट नहीं आई है। ट्रेन का जो शीशा क्षतिग्रस्त हुआ था उसे झांसी स्टेशन पर बदलवाकर ट्रेन को रवाना कर दिया गया था।