UGC-NET के बाद NEET PG 2024 परीक्षा भी स्थगित, आज होने वाला था एग्जाम
NEET PG 2024 : UGC-NET के बाद NEET PG की परीक्षा भी स्थगित कर दी गई है। अब एग्जाम की नई तारीखों का एलान जल्द ही कर दिया जाएगा।
NEET PG 2024 : नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने हालिया परीक्षाओं में गड़बड़ियों के मद्देनजर नीट-पीजी परीक्षा को स्थगित करने का फैसला किया है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि 23 जून को होने वाली नीट पीजी परीक्षा को टाल दिया गया है और एग्जाम की नई तारीखों का एलान जल्द ही कर दिया जाएगा। बता दें कि 23 जून को होने वाली NEET-PG परीक्षा स्थगित कर दी गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि परीक्षा की नई तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी।
बता दें कि यह फैसला NEET-UG रिजल्ट और UCG-NET परीक्षा रद्द होने को लेकर चल रहे विवाद के बीच हुआ है। वहीं सरकार ने बड़ा एक्शन लेते हुए NTA के महानिदेशक सुबोध कुमार सिंह को पद से हटा दिया है।
23 जून को होने वाली थी परीक्षा
स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘कुछ प्रतियोगी परीक्षाओं की हाल की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए, स्वास्थ्य मंत्रालय ने मेडिकल छात्रों के लिए राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित नीट-पीजी प्रवेश परीक्षा (NEET-PG Entrance Examination) की प्रक्रियाओं की मजबूती का गहन मूल्यांकन करने का निर्णय लिया है। मंत्रालय ने आगे कहा कि कल यानी 23 जून, 2024 को होने वाली नीट-पीजी प्रवेश परीक्षा को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है।’
छात्रों को हुई असुविधा के लिए खेद है- स्वास्थ्य मंत्रालय
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, “कुछ प्रतियोगी परीक्षाओं की अखंडता पर आरोपों की हालिया घटनाओं को देखते हुए फैसला किया गया है कि नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनिशेन द्वारा मेडिकल छात्रों के लिए कराई जाने वाली नीट-पीजी प्रवेश परीक्षा की प्रक्रिया की मजबूती का संपूर्ण विश्लेषण किया जाना जरूरी है।” मंत्रालय ने आगे कहा, ‘‘स्वास्थ्य मंत्रालय छात्रों को हुई असुविधा के लिए खेद व्यक्त करता है। यह निर्णय छात्रों के सर्वोत्तम हित में और परीक्षा प्रक्रिया की शुचिता बनाए रखने के लिए लिया गया है।’’
बता दें कि नीट पीजी 2024 परीक्षा 292 शहरों में आयोजित की जानी थी। भाग लेने वाले 2,28,757 उम्मीदवार हैं, जिनमें 1,05,791 महिला और 1,22,961 पुरुष उम्मीदवार, पांच ट्रांसजेंडर शामिल हैं। इसके अलावा भारत के 223 विदेशी नागरिक, गैर-ओसीआई 195 और 119 एनआरआई शामिल हैं।