मणिपुर हिंसा मामले में दो महीने बाद पीएम मोदी ने दिखाए कड़े तेवर, मामले में एकआरोपी गिरफ्तार

मणिपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को पहली बार मणिपुर हिंसा मामले पर बात की है। उन्होंने ने मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी और उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही का निर्देश दिया है।

मणिपुर में इंसानियत को शर्मसार करने वाली इस घटना का आदिवासी संगठन इंडिजिनस ट्राइबल लीडर्स फोरम ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। 4 मई को हुई इस मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जल्द से जल्द कार्यवाही के लिए राज्य सरकार को निर्देश दिया है।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट करते हुए कहा कि, मैं सभी मुख्यमंत्रियों से हमारी सभी महिलाओं की सुरक्षा करने की अपील करता हूं, चाहे वह मणिपुर,राजस्थान, छत्तीसगढ़ हो। मेरा दिल दर्द और गुस्से से भरा है, किसी भी बलात्कारी को बख्शा नहीं जाएगा और हमें महिलाओं की सुरक्षा के लिए राजनीति से ऊपर उठना चाहिए।

 

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकार को दिया आदेश

सुप्रीम कोर्ट ने मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने के वीडियो के खिलाफ कदम उठाने का निर्देश दिया है । जानकारी के अनुसार इस घटना के बाद यह विडिओ सोशल मीडिया में जमकर वाइरल हो रहा है, महिलाओं के साथ हुए शर्मनाक घटना का विडिओ फैलने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकार को कार्यवाही का निर्देश दिया है

बॉलीवुड कलाकार अक्षय कुमार, ऋचा चड्ढा और अन्य हस्तियों ने अब महिलाओं के खिलाफ इस हिंसा की कड़ी निंदा की है।

बहरहाल इस मामले पुलिस ने कहा कि मुख्य संदिग्ध खुइरम हेरादास को गिरफ्तार कर लिया गया है , उसे वायरल हुए वीडियो की मदद से थौबल जिले से गिरफ्तार किया गया है, जिसमें उसे हरे रंग की टी-शर्ट पहने देखा गया था। पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है, जल्द ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी ।

 

 

 

 

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews