AFG VS SL ICC World Cup 2023 : पूर्व विश्व कप विजेताओं को हराकर अफगान ने हैट्रिक बनाया

AFG VS SL ICC World Cup 2023 :
AFG VS SL ICC World Cup 2023 : शानदार गेंदबाज के बाद उम्दा बल्लेबाज कर 3-3 अर्धशतक जमाए
AFG VS SL ICC World Cup 2023 : अफगानिस्तान ने श्रीलंका को 30 अक्टूबर को पुणे में खेले गए आईसीसी विश्व कप वन डे AFG VS SL ICC World Cup 2023 के एक महत्वपूर्ण मैच में 7 विकेट से शिकस्त देकर क्रिकेट विशेषज्ञों को फिर हैरत में डाल दिया। एक के बाद एक करके तीन-तीन पूर्व विश्व विजेताओं को हराकर हैट्रिक बनाने का जो कारनामा अफगान ने किया वह यह साबित करने के लिए पर्याप्त है कि कभी भी निचले क्रम की टीम या प्रतिध्दन्दी को हल्के से नहीं लेना चाहिए।
पुणे में टॉस जीतकर अफगान ने पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया। श्रीलंका की टीम निर्धारित 49.3 ओवर में 241 रन पर सिमट गई। कोई उसका बल्लेबाज अर्धशतक नहीं बन पाया। अफगानी गेंदबाज फारूखी ने मात्र 34 रन देकर 4 विकेट झटक कर श्रीलंका की कमर तोड़ दी। मुजीब उर रहमान ने 38 रन पर 2 विकेट समेट लिए।
जवाब में अफगानी बल्लेबाजों ने अपने गेंदबाजों के प्रयास को जाया नहीं होने दिया। 242 रन के लक्ष्य को मात्र 3 विकेट के नुकसान पर 45.2 ओवर में हासिल कर लिया। ओपनर गुरबाज भले शून्य पर आउट हुए। थोड़े समय के लिए श्रीलंका को सपने दिखा गए। परंतु इब्राहिम जादरान 39, रहमत 62, कप्तान हश्मतुल्लाह शाहिदी ने नाबाद 58 और आजमतुल्लाह ओमरजाइ ने नाबाद 73 रन बनाकर टीम को यादगार जीत दिला दी। शाहिदी ओमरजाइ ने चौथे विकेट के लिए नाबाद 111 रन जोड़े। इसके पूर्व सन 2015 एवं 2019 में अफगान, श्रीलंका से हारा था। 2015 में पहली बार वन डे विश्व कप खेल रही। अफगान को श्रीलंका ने मात दी थी। इसी तरह 2019 में श्रीलंका ने हराया था। अफगान टीम 2019 में सभी मैच हार कर अंतिम पायदान पर रही थी।
अफगानियों ने जिस तरह इस विश्व कप में खेल दिखाया है। वह उसके जज्बे,दृंढता, एकजुटता को बयां करता है। 1992 की विश्व का विजेता पाक 1996 की विश्व का विजेता श्रीलंका, एवं 2019 की विश्व का विजेता इंग्लैंड को इस टूर्नामेंट में मात देकर इतिहास रच दिया है। उसने 3 मैचों में 6 अंक बनाकर सेमीफाइनल के लिए उम्मीद बनाए रखी है। अफगान तालिका में 5 वें स्थान पर आ गया है। पाक- श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड, इंग्लैंड, बांग्लादेश के बाहर होने की प्रबल संभावना है। अफगान यदि बाकी बचे 4 मैच जीत लेता हैं। तो सेमीफाइनल में खेल सकता है। बहरहाल अफगान के शानदार प्रदर्शन मैच के पूर्व संभावना जाहिर करने वालों को हैरान कर दिया अफगानी टीम ने।
(लेखक डॉ. विजय )