आखिर कौन है मोनू मानेसर, जिसके वजह से नूंह में भड़की हिंसा

हरियाणा: मेवात बृज मंडल यात्रा पर पत्थरबाजी के बाद हरियाणा के नूंह में हिंसा भड़क गई। हिंसा की खबरों के बीच एक नाम फिर से गूंज रहा है मोनू मानेसर का। मोनू मानेसर गुरुग्राम के मानेसर का रहने वाला है। 28 साल के मोनू का असली नाम मोहित यादव है। वह बजरंग दल से जुड़ा है और गोरक्षक के तौर पर काम करता है। मोनू ने रविवार को वीडियो जारी कर ऐलान किया था कि वो भी इस यात्रा में शामिल होगा, तभी से इसको लेकर इलाके में तनाव का माहौल था। ये वही मोनू मानेसर है जिसका नाम इसी साल फरवरी में जुनैद और नासिर की हत्या करने के मामले में सामने आया था।

कुछ माह पहले राजस्थान के भरतपुर निवासी जुनैद-नासिर के शव भिवानी में जली हुई कार में मिले थे। मोनू मानेसर जुनैद-नासिर हत्याकांड का आरोपी है। नूंह में यात्रा से पहले उसने सोशल मीडिया पर एक बयान जारी किया था। बताया जा रहा है कि इसी बयान के बाद नूंह जल उठा।

इस बयान की प्रतिक्रिया में दूसरे समुदाय के लोगों ने इसका विरोध जताया और मोनू मानेसर को परिणाम भुगतने की चेतावनी दी थी। इससे पहले फिरोजपुर झिरका के विधायक मामन खां इंजीनियर भी विधानसभा में मोनू मानेसर को प्याज की तरह फोड़ने का बयान दे चुके थे। मोनू मानेसर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है। उसके फेसबुक पर लगभग 83 हजार और यूट्यूब पर 2 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स है। वह अक्सर गोरक्षा से जुड़े वीडियो अपडेट करता है।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews