SA vs AFG world cup 2023 : अफ्रीका की जीत, अफगान को सराहना,अफगान टूर्नामेंट में छठवें नंबर पर रही।

SA vs AFG world cup 2023 :
SA vs AFG world cup 2023 : अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवर में 244 रन बनाए।
SA vs AFG world cup 2023 : आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के लिए सेमी फाइनल हेतु अफगानिस्तान भले ही SA vs AFG world cup 2023 प्रवेश नहीं कर पाई परंतु इसका प्रयास भरपुर रहा। इस नई टीम ने सबका ध्यान खींचा एवं सराहना पाई है।
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 49.3 ओवर में 244 रन बनाकर आउट हुई। उसके एक समय 7 विकेट 160 रन पर गिर गए थे। परंतु अजमतुल्लाह ने आकर्षक एवं सधी हुई बल्लेबाजी की। उसने नाबाद 97 रन बनाए। ओर टीम का स्कोर 244 तक ले गए। अजमतुल्लाह के पास शतक बनाने का मौका था। परंतु टीम की वजह से उन्होंने धैर्य रखा और पहले शतक से चूक गए। अफ्रीका के जेराल्ड कोएत्जी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 44 रन देकर 4 विकेट चटकाए। केशव महाराज- लुंगी एनमिडी ने 2-2 विकेट लिए
जवाब में अफ्रीका ने वान डर डुसेन के नाबाद 76 रन की बदौलत 47.3 ओवर में पांच विकेट पर 247 रन बनाकर अफगान को शिकस्त दी। उसके 9 मैच बाद अब 14 अंक हो गए हैं। खैर वह पहले से सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। पर अफगान ने बेहतरीन खेल दिखाया। उसके कुछ एक ओर बल्लेबाज चल गए होते तो मैच जीत सकते थे। बहरहाल अफगान टूर्नामेंट में छठवें स्थान पर है। यह भी उसके लिए उपलब्धि से कम नहीं है। उसने सबको आकृष्ट (प्रभावित) किया। बड़ी टीमों को मात दी। उसके प्रयास सराहनीय कहे जा रहे हैं।
(लेखक डॉ. विजय )