Thu. Sep 18th, 2025

Afganistan Flood News : भारी बारिश और बाढ़ के चलते सैकड़ों लोगों की मौत, कई लोग लापता

Afganistan Flood News

Afganistan Flood News : अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ के चलते सैकड़ों लोगों की मौत हो गई। साथ ही कई लोगों के लापता होनी की भी खबर है।

Afganistan Flood News : काबुल : उत्तरी अफगानिस्तान के बगलान प्रांत में आए तूफान और बाढ़ ने तबाही मचा दी है। इस बाढ़ से कम से कम 150 लोगों की मौत हुई है। आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के प्रांतीय निदेशक हेदायतुल्ला हमदर्द ने बताया, “तूफान और बाढ़ ने गोजरगाह-ए-नूर, जेलगाह, नाहरीन, बगलान-ए-मरकज़ी और बरका जिलों के साथ-साथ पुल-ए-खुमरी की प्रांतीय राजधानी को प्रभावित किया।”

उत्तरी प्रान्त के ज़्यादातर हिस्से प्रभावित
मिली जानकारी के मुताबिक, तूफान और बाढ़ ने तखर, बदख्शां तथा समांगन समेत दूसरे उत्तरी प्रांतों के ज्यादातर हिस्सों को भी प्रभावित किया, जिससे लोग हताहत हुए और संपत्तियों को नुकसान पहुंचा। बताया जाता है कि बगलान में 200 से ज्यादा लोग मारे गए हैं और हजारों घर बाढ़ के चपेट में आने से खत्म हो गया है।

राजधानी पर भी पड़ा है असर
प्राकृतिक आपदा प्रबंधन मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल्ला जानान सैक ने कहा कि बाढ़ का असर राजधानी काबुल पर भी पड़ा है। उन्होंने बताया कि बचाव टीम भोजन और अन्य सहायता भी पहुंचा रही हैं। सैक ने कहा कि अधिकारियों का पूरा ध्यान बचाव अभियान पर है और वह हताहतों की संख्या तथा बाढ़ से हुए नुकसान के बारे में आने वाले समय में सटीक जानकारी दे पाएंगे।

पिछले महीने भी हुई थी मौतें
पिछले महीने भी देश में भारी बारिश और बाढ़ से जुड़ी घटनाओं में कम से कम 70 लोगों की मौत हो गई थी तथा लगभग 2000 घर, 3 मस्जिदें और 4स्कूल क्षतिग्रस्त हो गए थे। सैक ने बताया कि हजारों लोगों को मानवीय सहायता की जरूरत है।

About The Author