Chhattisgarh News : नए साल 2024 के स्वागत के लिए सभी रिसॉर्ट्स और होटल पहले से ही बुक हो चुके हैं

Chhattisgarh News :
Chhattisgarh News : नए साल का जश्न मनाने वालों ने एहतियात के तौर पर अभयारण्यों में स्थित रिसॉर्ट्स और होटलों में पहले से ही एडवांस बुकिंग करा ली है
Chhattisgarh News : नया बरस 2024 अभी पखवाड़े भर दूरी पर है। पर नया बरस मानने वालों ने Chhattisgarh News एहतियातन एडवांस बुकिंग अभ्यारणों में स्थित रिसोर्ट, होटलों में अभी से करा ली है। नतीजन हाउसफुल की बात क्षेत्र के जिम्मेदार प्रबंधक कर रहे हैं।
प्रदेश के लोगों के नए बरस का स्वागत करने जगह की चाहत में बारनवापारा वन्य प्राणी अभ्यारण पहली पसंद है। शायद इसी के चलते ऐसे लोगों ने तीन हफ्ते पहले ही रिसोर्ट, होटलों में कमरे सामान्य दर पर बुक कर लिए हैं। साथ ही गाड़ी, वाहन, सायकल भी घूमने -भ्रमण वास्ते बुक कराई है। बारनवापारा के बारे में खबर है कि रिसोर्ट, होटल,ही नहीं बल्कि निजी होटल भी पूरे बुक हो चुके हैं। बलोदा बाजार वन मंडल तहत वन्य प्राणी अभ्यारण में 25 दिसंबर से 7 जनवरी तक एक भी कमरा खाली नहीं है।
दरअसल बारनवापारा के पहाड़, जंगल। समतल क्षेत्र समेत हिरण, काला हिरण, तेंदुए, हाथी, अजगर, बायसन,साही, हाइना, चिंकारा, सांभर, जंगली कुत्ता, ब्लैक बॉक्स, नीलगाय आदि समेत दर्जनों प्रजातियों के पशु-पक्षी हैं।
सीतानदी उदंती अभ्यारण में सागौन, बांस पेड़ बहुतायत में है। यहां आपको वन भैंसा, राजकीय पशु ; बाघ, तेंदूआ, सियार,उड़ने वाली गिलहरी, चौसिंगा, चिंकारा, काला हिरण, जंगली बिल्ली, भौंकने वाला हिरण, साही बंदर,बायसन धारीदार लकड़बग्घा, भालू, जंगली कुत्ता, चीतल, सांभर, नीलगाय, भालू आदि वन्य प्राणी देखने को मिल सकते हैं।
पर्यटन से जुड़े प्रबंधकों का कहना है की सबसे ज्यादा पसंद स्थानों में बारनवापारा अचानकपुर,भोरमदेव, चैतुरगढ़, गंगरेल, चित्रकोट बस्तर,मैनपाट शामिल है। जहां एक दिन का किराया कुछ इस तरह है। रिसोर्ट, होटलों में चार डबल बेड, एसी 3000 रुपए, सीरीज डबल बेड, नान एसी 2500रुपए ; एसी 2 डबल बेड, 2 कमरे और एक ड्राइंग रूम, नान एसी 2000 रुपये, बार सफारी डबल बेड, नान एसी 1500 रुपए तथा 6 ए और 6बी-2 डबल बेड नान एसी-1000 रुपए प्रति दिन।
घूमने-फिरने के लिए वाहन किराया तय समय ओपन जिप्सी, 6 सीटर डेढ़ घंटा वास्ते 1300 रुपए। जेनॉन 12 सीटर 30 किलोमीटर डेढ़ घंटा 1800 रुपए, सायकल से पक्षी देखने जाने 5 किलोमीटर डेढ़ घंटा 100। गाइड, चार्ज यदि रखते हैं तो 200। उपरोक्त समय में।