Mon. Jul 21st, 2025

बड़ी किरकिरी बाद राजकीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश तिथि फिर बढ़ी

ऑनलाइन सिस्टम का चक्कर

रायपुर। प्रदेश के राजकीय विश्वविद्यालयों में खासी संख्या में स्थान रिक्त रह जाने से उच्च शिक्षा विभाग ने प्रवेश तिथि 31 अगस्त तक बढ़ा दी है। करीब 50 हजार सीटें खाली रह गई थी।

इस बार भी ऑनलाइन प्रवेश के चक्कर में राजकीय विश्वविद्यालय एवं संबद्ध महाविद्यालय जूझते रहे। देर मेरिट बेस प्रवेश देने एवं उसमें बड़ा कारण प्रत्येक आवेदनकर्त्ता को 5 विकल्प (केंद्र) देना था। दूसरे कारण के चलते लेट-लतीफी इस बार भी हुई। दरअसल विकल्प अंतर्गत विद्यार्थी पहले-दूसरे या अन्य चाहे गए केंद्र में प्रवेश होने के बाद इसकी सूचना अन्य छोड़े गए सेंटरों को नहीं देते थे। विश्वविद्यालयों को ततसंदर्भ में सूचना तब मिलती थी जब विद्यार्थी के प्रवेश लिए सेंटर विश्वविद्यालय को खबर देते। जिसके बाद संदर्भित विद्यार्थी का विकल्प हटाया जाता। और तब जाकर उसके बाद वाले को प्रवेश दिया जाता था।

बहरहाल ऑनलाइन प्रवेश में देरी का खमियाजा संबद्ध महाविद्यालयों को भुगतना पड़ा। विद्यार्थी, कर्मी, शिक्षक अलग परेशान हुए। विश्वविद्यालयों की किरकिरी तब हुई जब खाली रह गए सीटों को भरने पहले आओ पहले पाओं का विकल्प खोल दिया गया। परंतु इसी दौरान अंतिम प्रवेश तिथि निकल गई और तमाम विश्वविद्यालयों में 50 हजार सीटें खाली रह गई। अब फिर प्रवेश तिथि 31 अगस्त तक बढ़ानी पड़ी। साथ ही कुलपति की अनुमति से 10 सितंबर तक प्रवेश दिया जा सकेगा। पर विशेष प्रकरणों पर ही।

About The Author