Fri. Jan 2nd, 2026

‘मेरा दिल रो रहा है’, करूर में हुई जानलेवा भगदड़ पर एक्टर विजय की पहली प्रतिक्रिया

तमिलनाडु के करूर में अपनी रैली के दौरान हुई भगदड़ के बाद टीवीके प्रमुख और एक्टर विजय ने संवेदना जताई है और कहा है कि, मैं घटना से दुखी हूं, मेरा दिल टूट गया है, मेरा दिल रो रहा है। जानें और क्या कहा विजय ने?

 

तमिलनाडु के करूर में अपने रैली के दौरान मची भगदड़ में 39 लोगों की मौत के बाद टीवीके प्रमुख और अभिनेता विजय ने अपना पहला सार्वजनिक बयान जारी किया है, जहां उन्होंने पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की, वहीं उन्होंने अपने पहले बयान में कहा, “मेरा दिल टूट गया है; मैं असहनीय, अवर्णनीय पीड़ा और दुःख से कराह रहा हू, जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता।” उन्होंने आगे कहा, “मैं करूर में जान गंवाने वाले अपने प्यारे भाइयों और बहनों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना और सहानुभूति व्यक्त करता हूं। मैं अस्पताल में इलाज करा रहे लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।”

भगदड़ में 36 लोगों की हो गई मौत

शनिवार शाम करूर में विजय की विशाल रैली में मची भगदड़ में आठ बच्चों और 16 महिलाओं समेत 39 लोगों की मौत हो गई और 70 से ज्यादा लोग घायल हैं। सभी घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तिरुचिरापल्ली और सलेम से 40 से ज़्यादा डॉक्टरों को इलाके में तैनात किया गया है।

कहा जा रहा है कि पुलिस ने सिर्फ़ 10,000 लोगों को ही रैली में शामिल होने की अनुमति दी थी, फिर भी विजय की रैली के लिए हज़ारों समर्थक रैली स्थल पर जमा हो गए। विजय तय समय से लगभग छह घंटे देरी से रैली स्थल पर पहुंचे, जिससे पहले से ही अराजक स्थिति हो गई थी उनके आते ही स्थित और बिगड़ गई। जैसे ही उन्होंने अपना भाषण शुरू किया, बेचैन भीड़ बैरिकेड्स तोड़ते हुए मंच की ओर बढ़ गई और भगदड़ मच गई।

मची भगदड़ में कई लोग मौके पर ही बेहोश हो गए, जिससे विजय को अपना भाषण रोकना पड़ा और अपनी ख़ास तौर पर बनाई गई प्रचार बस के ऊपर से पानी की बोतलें फेंकनी पड़ीं। बेहोश हुए लोगों को एम्बुलेंस से पास के अस्पतालों में ले जाया गया, जहां उनमें से कई की मौत हो गई।

About The Author

Happy New Year 2026!