Wed. Jul 2nd, 2025

Govinda : 1000 करोड़ के स्कैम में फंसे, एक्टर से होगी पूछताछ

Govinda : 1000 करोड़ के स्कैम में फंसे, एक्टर से होगी पूछताछ

Govinda : 1000 करोड़ के स्कैम में फंसे, एक्टर से होगी पूछताछ

Govinda : 90 के दशक के पॉपुलर एक्टर गोविंदा (Govinda) इन दिनों मुश्किलों में फंसे हुए नजर आ रहे हैं। उनका परिवार मुश्किल में फंस गया है। एक्टर का नाम 1000 करोड़ के पैन इंडिया ऑनलाइन पॉन्जी स्कैम में सामने आया है। रिपोर्ट्स की मानें तो कहा जा रहा है कि अब इस मामले में एक्टर से पूछताछ की जाएगी। इसकी पूछताछ ‘द ओडिशा इकोनॉमिक ऑफेंसिस विंग’ द्वारा उनसे की जाएगी। इस केस से जुड़े एक्टर से कई सवाल-जवाब किए जाएंगे और उन्हें समय पर हाजिर होना होगा।

DSP EOW, शाश्मिता साहू ने इस केस की डिटेल्स शेयर की है। उनके द्वारा इस मामले को लेकर कहा गया है कि हाईकोर्ट से जानकारी मिलने के बाद उन्होंने एसटीए के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि एसटीए ने खुद का टोकन भी लॉन्च कर दिया है। इसे एसटीए टोकन का नाम भी दिया गया है। इतना ही नहीं इसे ‘भद्रक’ पान्जी स्कीम या मल्टी-लेवल मार्केटिंग के रूप में प्रमोट भी किया जा रहा है। ये एक चैन सिस्टम की तरह काम करता है। इस स्कीम के तहत लोगों को जोड़कर एसटीए में शामिल होने के लिए कहा जाता है। शुरुआती जांच ईओडब्ल्यू भुवनेश्वर ने की और इसमें आरोप साबित भी हुए हैं।

 

About The Author