Fri. Nov 14th, 2025

अखिलेश यादव से मिले सुपरस्टार रजनीकांत, Tweet शेयर कर कही ये खास बात….

Actor Rajinikanth meets Akhilesh Yadav : लखनऊ। साउथ सुपरस्टार रजनीकांत इन दिनों खासा चर्चा में हैं। उनकी फिल्म ‘जेलर’ पर्दे पर खूब धमाल मचा रही है। वह इसी सिलसिले में भारत भ्रमण करने पर निकले हैं। इस वक्त वह उत्तर प्रदेश की सैर कर रहे हैं। उन्होंने 19 अगस्त को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी। अब वह पूर्व सीएम अखिलेश यादव से भी मिले हैं। उनके साथ की तमाम तस्वीरें सोशल मीडिया पर देखने को मिली हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने दिवंगत नेता मुलायम सिंह की फोटो के सामने हाथ जोड़े हैं।

मुलायम सिंह यादव के बेटे और सपा प्रमुख अखिलेश यादव से रजनीकांत ने उनके लखनऊ वाले आवास पर मुलाकात की। दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाया और फिर ढेर सारी बातें की। लखनऊ में ‘जेलर’ की स्क्रीनिंग रखी गई थी, उसी सिलसिले में एक्टर पहुंचे थे। अब आज 20 अगस्त को वह अयोध्या भी जाएंगे। उन्होंने अखिलेश यादव से मिलने के बाद रिपोर्टर्स से बात की और बताया कि वह उनसे 9 साल बाद मिले हैं। वह उनके पुराने दोस्त हैं।

About The Author