7 stuntman Raipur News : होम करते हाथ जला बैठा बेचारा मजदूर …!

7 stuntman Raipur News :
7 stuntman Raipur News : नाबालिगों पर भी कार्रवाई ही – टिप्पणी
7 stuntman Raipur News : होम करते हाथ जलाना। मदद करते आफत मोल लेना शायद इसी को कहते हैं। 7 stuntman Raipur News राजधानी के चर्चित कुकुरबेड़ा,आमानाका के एक गरीब मजदूर को पड़ोसी किशोर को अपनी मोटरसाइकिल देना भारी पड़ा।
गौरतलब है कि चुनाव आचार संहिता के तुरंत बाद से पुलिस अलर्ट हो गई हैं। पुलिस- प्रशासन के अधिकार ताकत अब लोगों को दिखेंगे। कुकुरबेड़ा के मजदूर अभिमन्यु छूरा ने पड़ोसी नाबालिग ने काम के नाम पर मोटरसाइकिल (बाइक) मांगी। जिसके बाद उस नाबालिग ने अपने अन्य 6 नाबालिग दोस्तों खुद को मिलाकर 7 दोस्तों ने खतरनाक स्टंटबाजी राजधानी के अंदर दिनदहाड़े की। काम कुछ नहीं था घूमने जाना था। नाबालिग को वह अपने साथी दोस्तों को लेकर यत्र-तत्र सात सवारी घूमता रहा।
भला हो उस व्यक्ति का जिसने खतरनाक स्टंटबाजी देख उसका तत्काल वीडियो बना वायरल कर दिया। मामला तुरंत पुलिस तक पहुंचा। पुलिस ने वाहन आश्रम से आमानाका जाते वायरल हो रहे दृश्य में देखा। गाड़ी नंबर के आधार पर मलिक छूरा को पकड़ा। उस पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत अलग-अलग धारओं पर कार्रवाई करते हुए 25 हजार का जुर्माना वसूला। जबकि छूरा की मेरंड हेण्ड बाइक 10 हजार की नहीं है। अच्छी बात है इसी तरह पूर्व में रायपुर पुलिस ने कुछ त्वरित कार्रवाई की हैं। परंतु ऐसे मामलों में नाबालिकों को भी कुछ दंड देना चाहिए।अन्यथा वे कुछ सीख (पाठ) नहीं लेंगे। जिस तरह हत्या,बलात्कार, चोरी आदि में नाबालिग के विरूध्द कार्रवाई होती है कुछ वैसे ही बहरहाल होम करते (मदद) छुरा भाई हाथ जला बैठा। (25 हजार गंवा बैठा )एक सज्जन टिप्पणी की अच्छा होता 3-4 दिन नाबालिगों को अंदर बालाश्रम में रखते उनके परिजनों से 5-5 हजार वसूलते। तब बदमाश नाबालिग कुछ सीखते -पाठ पढ़ते। घर बैठे खली -पीली मदद के नाम पर मजदूर बेचारे ने आफत मोल ले ली।
(लेखक डॉ. विजय )