Char Dham Yatra: केदारनाथ धाम में इंस्टाग्राम रील्स बनाने वालों पर होगी कार्रवाई! मोबाइल बैन करने की भी तैयारी
Kedarnath Dham: केदारनाथ मंदिर के बाहर बीते दिनों में दो रील जमकर सोशल मीडिया (Social Media) वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो में मंदिर परिसर में यूट्यूबर (youtuber) द्वारा अपने ब्वायफ्रेंड को अंगूठी पहनाकर प्रपोज किया जा रहा था। जबकि दूसरे रील (Reel) में लड़का एक लड़की की मांग भरते हुए नजर आ रहा था। इन वायरल वीडियो (Viral Video) के बाद अब श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति (Shri Badarinath Kedarnath Temple Committee) ने पुलिस को एक पत्र लिखा है।
केदारनाथ मंदिर (Kedarnath mandir) समिति ने पुलिस को लिखे पत्र में मंदिर परिसर के चारों में कड़ी निगरानी रखने और सुरक्षा व्यवस्था सख्त करने की मांग की है। इसके अलावा समिति ने पत्र में यूट्यूबर, वीडियो और इंस्टाग्राम रीलस् (Youtuber, Videos and Instagram Reels) बनाने वालों पर सख्त एक्शन लेने की मांग रखी है। ये पत्र तीन जुलाई को केदारनाथ धाम पुलिस के चौकी प्रभारी को लिखा गया है। पत्र मंदिर समिति के कार्याधिकारी रमेश चंद्र तिवारी के द्वारा लिखा गया है।
धार्मिक भावनाओं पहुंच रही ठेस
पत्र में समिति के ओर से लिखा गया है, “उपरोक्त विषयक अवगत कराना है श्री केदारनाथ मंदिर परिक्षेत्रांतर्गत कुछ यूट्यूबर, वीडियो और इंस्टाग्राम इनफ्लूएंशर द्वारा धार्मिक भावनाओं के विपरीत यूट्यूबर, वीडियो और इंस्टाग्राम रीलस् बनाई जा रही है। जिस कारण यात्रा पर आए तीर्थयात्रियों के साथ देश-विदेश में रहने वाले हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंच रही है। इस संबंध में उनकी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं भी आ रही है। ”
पत्र में आगे लिखा है, “श्री केदारनाथ मंदिर परिक्षेत्रातंर्गत धार्मिक भावनाओं के विपरीत यूट्यूब शॉर्ट, वीडियो और इंस्टाग्राम रीलस् बनाने वालों पर कठोर निगरानी रखते हुए आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। ताकि इस प्रकार का कृत्य घटित न होने पाए। ” ये पत्र रुद्रप्रयाग जिलाधिकारी, रुद्रप्रयाग पुलिस अधीक्षक और श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्यकार्याधिकारी को भी लिखा गया है। बता दें कि बीते कुछ दिनों से तीर्थ पुरोहितों ने पुलिस, जिला प्रशासन और मंदिर समिति की व्यवस्था पर सवाल उठाए थे।