Mon. Sep 15th, 2025

एक्सिस बैंक से 1 करोड़ रुपए की लूट, आरोपी फरार

बिहार। वैशाली जिले के लालगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार को अज्ञात बदमाशों ने एक्सिस बैंक से एक करोड़ रुपए लूटकर फरार हो गए। पुलिस घटना के बाद मौके पर पहुंची और जांच में जुट गयी है।

बताया जाता है कि तीन पुलवा चौक स्थित एक्सिस बैंक में मंगलवार को दो बाइक पर आए पांच हथियारबंद बदमाश ग्राहक बनकर घुस गए। बैंक में घुसते ही बदमाशों ने सीसीटीवी कैमरों को तोड़ दिया। फिर घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। बदमाश लूट के दौरान सीसीटीवी की हार्ड डिस्क भी अपने साथ ले गए। बताया जाता है कि बदमाश 1 करोड़ रुपये से ज्यादा लूटकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई।

क्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक पंकज सिन्हा भी घटनास्थल पर पहुंचे और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है। जिले से बाहर निकलने वाले सभी मार्गों पर वाहन की तलाशी ली जा रही है। इस मामले में पुलिस सभी एंगल पर जांच कर रही है।

About The Author