2000 Rs Notes : बप्पा के साथ 2000रुपए के नोट की भी विदाई …!

2000 Rs Notes :
2000 Rs Notes : राष्ट्रीय कृत बैंक शनिवार को विशेष तौर पर खुले, नोट जमा करने-बदलने आज अंतिम तिथि थी
2000 Rs Notes : रायपुर। रिजर्व बैंक आफ इंडिया के गाइड लाइन मुताबिक 2,000 Rs Notes शनिवार को तमाम राष्ट्रीय कृत बैंक खुले रहे। जहां 2000 के नोट जमा कराने के साथ बदले गए। कोई नया आदेश दोपहर बाद तक नहीं पहुंचने से माना जा रहा है कि सबसे बड़े नोटों की विदाई हो गई हैं।
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने सन 2016 नवंबर में पुराने 500 एवं 1000 के नोटों पर पाबंदी लगा दी थी। जिसके कुछ समय बाद 500 के नए नोट के साथ 2000 रुपए का नोट पहली बार लाया गया था।
देर शाम-रात तक 2000 (बड़े नोटों) की विदाई
तब केंद्र के इस कदम की आलोचना हुई थी। परंतु रिजर्व बैंक आफ इंडिया ने बाद में जाकर स्थिति स्पष्ट की थी कि पुराने 500 एवं 1000 रुपए नोट बंद करने के बाद अचानक नोटों की कमी न हो इस वजह से 2000 के नोट लाए गए। जिन्हें कुछ माह पूर्व एक आदेश जारी कर 30 सितंबर तक चलन में रहने के साथ बैंकों में जमा करने या बदल लेने कहा था। इसी क्रम में आज 30 सितंबर अंतिम दिवस था। शनिवार पड़ा। परंतु छुट्टी रदद् करते हुए तमाम राष्ट्रीय कृत बैंक खोले गए। जहां अन्य लेन-देन के साथ 2000 रुपए जमा हुए या बदले गए। कयास लगाया जा रहा था कि केंद्र सरकार या रिजर्व बैंक अंतिम तिथि बढ़ाएगा।
परंतु अपरान्ह बाद तक (4 बजे) कोई नया आदेश नहीं आया था। बैंकों में कुछ लोग आज पहुंचे और नोट जमा किया या बदला। बहरहाल गणेश यानी बप्पा की विदाई के साथ सबसे बड़े नोट 2000 रुपए की विदाई हो गई हैं।
(लेखक डॉ. विजय)