सड़क पर मवेशियों के चलते रोज हो रहे हैं हादसे : हाईकोर्ट ने जताई नाराजगी

0 कलेक्टर, एनएचएआई, नगरीय प्रशासन और पंचायत विभाग के अधिकारियों से मांगा जवाब
बिलासपुर। प्रदेश भर में लगातार हो रहे हादसों को लेकर हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है। ज्यादातर हादसे सड़कों पर मवेशियों के जमावड़े के चलते हो रहे हैं। जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने कलेक्टर सहित नगरीय निकाय व ग्राम पंचायत विभाग के अधिकारियों से जवाब दाखिल करने को कहा है।
इस मुद्दे को लेकर हाईकोर्ट में संजय रजक और राजेश चिकारा की एक जनहित याचिका पर सुनवाई हुई। याचिकाकर्ताओं ने मांग की है कि मवेशियों को सुरक्षित रखा जाए जिससे दुर्घटना की आशंका कम हो सके और राष्ट्रीय राजमार्ग पर लोग सुरक्षित आवाजाही कर सकें। हाईकोर्ट ने राष्ट्रीय राजमार्ग के अफसरों के अलावा कलेक्टर व निगम आयुक्तों को नोटिस जारी कर जवाब दाखिल करने को कहा है।
सड़कों पर पूरे समय मवेशियों का कब्ज़ा
कोर्ट ने नाराजगी जताते हुए कहा कि चौबीसों घंटे सड़क पर मवेशी नजर आते हैं। सड़क दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है। बिलासपुर की सड़कों पर भी स्थिति खराब मिली। राष्ट्रीय राजमार्ग पर रात के समय बड़ी संख्या में मवेशियों के जमावड़ा रहता है।
गोवंश की भी हो रही है मौत
तेज रफ्तार भारी वाहनों की चपेट में आकर मवेशियों की भी मौत हो रही हैं। रायगढ़, कोरबा, अंबिकापुर के अलावा बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्रतिदिन गोवंश की मौत हो रही है। छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने राज्य सरकार के अलावा स्थानीय प्रशासन को प्रमुख पक्षकार बनाया है।
जनहित याचिका की सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट की डिवीजन बेंच ने नगरीय प्रशासन व पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को नोटिस जारी कर इस संबंध में जानकारी मांगी थी। साथ ही यह भी जानकारी देने कहा था कि सड़कों पर विचरण करने वाले मवेशियों के समुचित प्रबंधन के लिए क्या व्यवस्था की जा रही है।