Road Accident: ऑटोरिक्शा और हाइवा के बीच जोरदार टक्कर, दुर्घटना में महिला समेत चार की मौत

झारखंड: खूंटी जिले के तोरपा थाना क्षेत्र में ऑटोरिक्शा और हाइवा के बीच जोरदार टक्कर से चार लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हाइवा रांची से बालू लोड करने जा रहीं थी तभी रास्ते में ऑटोरिक्शा से भिड़त हो गयी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना मंगलवार देर रात डोडमा इलाके के दंडटोली गांव में खूंटी-तोरपा मुख्य मार्ग पर मालवाहक वाहन से टकराने के बाद हुई।

तोरपा उपमंडलीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) ओम प्रकाश तिवारी ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि दुर्घटना ऑटोरिक्शा और ट्रक के बीच सीधी टक्कर के कारण हुई। उन्होंने बताया कि तिपहिया वाहन में सवार एक महिला समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

एसडीपीओ ने कहा कि मृतकों में से एक की पहचान डोडमा फुटकल टोली निवासी ऑटोरिक्शा चालक विपिन किशोर भेंगरा के रूप में हुई है। तीन अन्य की अब तक पहचान नहीं हो पाई है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसा ऑटोरिक्शा का टायर फटने से हुआ और वह विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से टकरा गया। अधिकारी ने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews