Fri. Dec 19th, 2025

Jammu Kashmir Accident News: जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर बड़ा हादसा, खाई में गिरा यात्रियों से भरा वाहन

Jammu Kashmir Accident News

Jammu Srinagar National Highway Accident बीते 5 मार्च को भी हाईवे पर भीषण हादसा होने से 2 यात्रियों की मौत हो गई थी।

जम्मू। Jammu Kashmir Accident News: जम्मू-कश्मीर से एक बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। जम्मू से श्रीनगर जा रही एक यात्री कैब (SUV) रामबन जिले में बैटरी चश्मा के पास जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गहरी खाई में गिर गई है। इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस, एसडीआरएफ और सिविल क्यूआरटी रामबन ने रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है।

देर रात हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार एक एसयूवी (SUV) के जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग से फिसलकर खाई में गिर गई। हादसे में दस लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि वाहन श्रीनगर से जम्मू जा रहा था और देर रात करीब सवा एक बजे जिले के बैटरी चश्मा इलाके में 300 फुट गहरी खाई में गिर गया। सभी मृत यात्रियों के शव बरामद कर लिए गए हैं।

पुलिस और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल ( RDRF) के जवान मौके पर हैं और बचाव अभियान जारी है। अधिकारियों ने बताया कि भारी बारिश के बीच 10 यात्रियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि मृतकों में कार चालक जम्मू के अंब घ्रोथा के बलवान सिंह (47) और बिहार के पश्चिमी चंपारण के विपीन मुखिया भैरगंग शामिल हैं।

मार्च में पहले भी हो चुका हादसा
गौरतलब है कि रामबन जिले में पहले भी हादसा हो चुका है। बीती 5 मार्च को हाईवे पर भीषण हादसा होने से दो लोगों की मौत हो गई थी। यह हादसा भी बैटरी चश्मा इलाके में एक टाटा सूमो के 150 मीटर गहरी खाई में गिरने से दो लोगों की मौत हो गई थी।

About The Author