Tue. Jul 1st, 2025

उत्तराखंड बड़ा हादसा, अलकनंदा नदी में समा गई यात्रियों से भरी बस

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में बड़ा हादसा हुआ है। यहां घोलतीर में उफनती अलकनंदा नदी में एक पूरी बस समा गई। बताया जा रहा है कि बस में 19 लोग सवार थे।

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में गुरुवार सुबह-सुबह बड़ा अनर्थ हो गया। जिले के घोलतीर में उफनती अलकनंदा नदी में एक पूरी बस समा गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई है। हादसे में एक शख्स की मौत हो गई है और 7 लोग घायल हैं। घायलों में 9 साल के दो बच्चे भी शामिल हैं। दोनों घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर SDRF की टीम मौजूद हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि फिलहाल 11 यात्री लापता हैं, जिनकी तलाश के लिए हर सभंव कोशिश की जा रही है।

कैसे हुआ हादसा?

मिली जानकारी के मुताबिक ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर घोलतीर के पास एक मिनी बस ट्रक की  टक्कर से खाई में जा गिरी। बस में 19 लोग सवार बताए जा रहे हैं जिनमें से सात लोग बस के ऊपर ही छटक गए। बाकी पूरी बस नदी में समा गई। बताया जा रहा है यात्री केदारनाथ से यात्रा करने के बाद रात को रुद्रप्रयाग रुके थे। आज सुबह बद्रीनाथ के लिए रवाना हुए थे लेकिन गोचर के पास अचानक ट्रक की टक्कर से बस खाई में जा गरी और उसके बाद अलकनंदा नदी में समा गई।

बारिश के कारण अलकनंदा नंदी में पानी का बहाव तेज 

बता दें कि बीते कुछ दिनों से केदारनाथ और रुद्रप्रयाग के अलग-अलग इलाकों में हो रही तेज बारिश के कारण अलकनंदा नंदी में भी पानी का बहाव तेज है। ऐसे में कहा जा रहा है कि बस के इसमें गिरने से कई यात्री इसके तेज बहाव में बह गए हैं।

पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता आईजी नीलेश आनंद भरणे ने बताया, “रुद्रप्रयाग जिले के घोलथिर इलाके में एक बस अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में गिर गई। अब तक मिली जानकारी के अनुसार बस में 18 लोग सवार थे।”

About The Author