Accident: सड़क हादसे में BRS नेता और बेटे की मौत

तेलंगाना: भारत राष्ट्र समिति के नेता थौर्य नायक और उनके बेटे का एक सड़क हादसे में निधन हो गया है। दोनों शनिवार को नरसिंगी से चेगुंता जा रहे थे, इसी दौरान इनकी गाड़ी हादसे का शिकार हो गई, जिसमे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा नरसिंगी थाना क्षेत्र में हुआ है।
पुलिस के अनुसार, थौर्या नायक और उनका बेटा अंकित, नरसिंगी गांव से चेगुंटा जा रहे थे। इसी दौरान उनकी कार का टायर फट गया, जिससे उन्होंने कार पर नियंत्रण खो दिया। इसके बाद कार डिवाइडर से टकराकर सड़क के दूसरी तरफ जा गिरी, तभी उस तरफ से गुजर रहे लॉरी वाहन ने कार को टक्कर मार दी। इससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को रामायणपेट सरकारी अस्पताल में शिफ्ट किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच चल रही है।