Chhattisgarh News: रिश्वत लेते पटवारी को रंगे हाथ पकड़ा, ACB की बड़ी कार्रवाई

Chhattisgarh News: खैरागढ़ ब्लॉक, पटवारी हल्का नंबर 11 में पदस्थ पटवारी विवेक परगनिया अपने हलके की एक किसान ग्राम टोलागांव निवासी किशोर साहू से खेती के कागजात सुधारने के नाम पर 4 हजार मांग रहा था।
Chhattisgarh News रायपुर। एंटी करप्शन ब्यूरो ACB ने शुक्रवार को खैरागढ़ जिले के एक पटवारी को 4 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगो हाथों गिरफ्तार किया।
बताया जा रहा है कि खैरागढ़ ब्लॉक, पटवारी हल्का नंबर 11 में पदस्थ पटवारी विवेक परगनिया अपने हलके की एक किसान ग्राम टोलागांव निवासी किशोर साहू से खेती के कागजात सुधारने के नाम पर 4 हजार मांग रहा था। जिसकी शिकायत साहू ने एंटी करप्शन ब्यूरो से की। तब ब्यूरो ने 8 सदस्यीय टीम बनाकर पटवारी को घेरा। किसान को पैसे देकर पटवारी के पास भेजा गया। किसान ने पटवारी के कार्यालय पहुंच उसे जैसे ही 4 हजार रुपए की रिश्वत दी। ठीक उसी वक्त ACB टीम ने पटवारी विवेक परगनिया ममता नगर,राजनांदगांव का रहने वाला है।
ACB कार्रवाई की दिनभर चर्चा होते रही। तहसील एवं जिलाधीश कार्यालय में काम कराने पहुंचने वाले ग्रामीणों शहरवासियों ने कार्रवाई की सराहना की है। बताया जा रहा है कि कुछ अन्य पटवारी भी इसी तरह किसानों, सामान्यजनों को काम कराने के नाम पर परेशान किए हुए हैं।