First look video out of film Ghoomar : लीड रोल में हैं सैयामी खेर और अभिषेक बच्चन, 18 अगस्त को होगी रिलीज

First look video out of film Ghoomar : अभिषेक बच्चन और सैयामी खेर की अपकमिंग फिल्म घूमर से अभिषेक और सैयामी का फर्स्ट लुक वीडियो आ चुका है। ये फिल्म 18 अगस्त को थिएटर में रिलीज होगी। इस फिल्म में शबाना आजमी और अंगद बेदी भी दिखेंगे।
एक हाथ से क्रिकेट खेलेंगी सैयामी, अभिषेक बच्चन हैं कोच
इस वीडियो में सैयामी एक पैराप्लेजिक क्रिकेटर का रोल निभा रही हैं। सैयामी फिल्म में एक हाथ से क्रिकेट खेलती दिखेंगी। अभिषेक उनके कोच हैं। वीडियो की शुरुआत अभिषेक के वॉयस-ओवर से होती है। अभिषेक कह रहे हैं- क्या लॉजिकली कोई एक हाथ से देश के लिए खेल सकता है ? नहीं, लेकिन ये लॉजिक लाइफ का खेल नहीं है मैजिक का खेल है। अभिषेक बच्चन ने सोशल मीडिया पर ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा- लेफ्टी है ? लेफ्ट ही है! फिल्म का ट्रेलर तीन दिनों में रिलीज होगा। घूमर 18 अगस्त को थिएटर में रिलीज होगी।
शूटर कैरोली टकास की जिंदगी से प्रेरित है फिल्म
फिल्म का प्रीमियर इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न में 12 अगस्त को ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया में HOYTS थिएटर में किया जाएगा। आर बाल्की फिल्म के डायरेक्टर हैं। फिल्म में शबाना आजमी भी नजर आएंगी। फिल्म की कहानी आर बाल्की, राहुल सेनगुप्ता और ऋषि विरमानी ने मिलकर लिखी है।
फिल्म की कहानी हंगरी के लेट राईट हैंड शूटर कैरोली टकास की कहानी से प्रेरित है। राइट हैंड में चोट लगने के बाद उन्होंने लेफ्ट हैंड से शूट करके दो ओलिंपिक गोल्ड मेडल जीते। हालांकि, फिल्म में सैयामी शूटर का रोल नहीं करेंगी। फिल्म में सैयामी एक हाथ से क्रिकेट खेलती दिखेंगी।