Wed. Dec 3rd, 2025

Lok Sabha Election 2024: भरूच सीट पर AAP बनाम BJP, इन दो नेताओं के बीच होगा मुकाबला

AAP vs BJP on Bharuch seat

Lok Sabha Election 2024: गुजरात की भरुच लोकसभा सीट पर इस बार आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। यहां मनसुख वसावा और चैतर वसावा के बीच मुकाबला होगा।

गुजरात : Lok Sabha Elections 2024 आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर अपनी अपनी कमर कस ली है। इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार में अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। गुजरात की भरुच लोकसभा सीट पर इस बार आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। आप ने भरुच सीट से अपने तेजतर्रार नेता चैतर वसावा को उम्मीवार बनाया है। वहीं, बीजेपी की ओर से इस सीट पर मनसुखभाई वसारा के मैदान में उतारा है। आपको बता दें कि गुजरात में कांग्रेस और आप I.N.D.I.A गठबंधन के तहत साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं।

भरुच में वसावा बनाम वसावा
लोकसभा चुनाव के दौरान गुजरात की भरुच सीट पर रोचक मुकाबला देखने को मिलेगा। इस बार चुनावी मैदान में आप और बीजेपी के बीच वसावा बनाम वसावा के बीच जंग होने वाली है। आम आदमी पार्टी ने मनसुख वसावा भरुच सीट अपना उम्मीदवार बनाया है जो लगातार 6 बार जीत अपने नाम कर चुके है। वहीं, बीजेपी ने भी आदिवासी दांव खेलते हुए इस सीट पर मनसुख वसावा की टिकट दिया है।

जानिए कौन हैं मनसुख वसावा
गुजरात की भरुच लोकसभा सीट पर वर्तमान में बीजेपी के मनसुख वसावा सांसद हैं। उनको अहम आदिवासी चेहरा माना जाता है। जनता के बीच भी उनकी मजबूत पकड़ है। मनसुख इस सीट से लगातार 6 बार चुनाव जीत चुके है। वे पहली बार साल 1998 में चुनाव जीते थे। इसके बाद से उनका यह क्रम जारी है। वे पूर्व में केंदीय मंत्री के तौर पर भी जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।

कौन हैं चैतर वसावा
चैतर वसावा भी आदिवासी समाज में काफी लोकप्रिय हैं। मौजुदा समय में वो आप से वर्तमान में विधायक भी हैं। वे 8 दिसंबर, 2022 से डेडियापाड़ा विधानसभा क्षेत्र के आप का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। वे बीते कुछ महीने से कथित रूप से वन कर्मचारियों को धमकाने के मामले में जेल की हवा खा चुके है। उस समय आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने उनसे जेल में मुलाकात की थी।

 

About The Author