Delhi Liquor Scam: AAP नेता आतिशी ने ED-CBI को लेकर निकाला गुस्सा, BJP पर बोला हमला

Delhi Liquor Scam: केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी लगातार भाजपा पर हमलावर है।
Delhi Liquor Scam: रायपुर। कथित आबकारी घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल को MP MLA ने छह दिन की ED रिमांड पर भेज दिया है। अब उनको 28 मार्च को दोपहर 2 बजे कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा। केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी लगातार भाजपा पर हमलावर है। शनिवार (आज) दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने प्रेश कॉन्फ्रेंस कर कहा कि आबकारी घोटाले में दो साल से जांच चल रही है, लेकिन ED को एक रुपए तक नहीं मिला है।
दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा कि दिल्ली के तथाकथित एक्साइज पॉलिसी घोटाले में पिछले दो साल से सीबीआई और ईडी की जांच चल रही है। इन दो सालों में एक सवाल बार-बार सामने आया है कि मनी ट्रेल कहां है ? पैसा कहां गया? आप के किसी भी नेता, मंत्री या कार्यकर्ता के पास से अपराध की कोई रकम बरामद नहीं हुई है।
दो दिन पहले सिर्फ शरत चंद्र रेड्डी के बयान के आधार पर अरविंद केजरीवाल को इसी मामले में गिरफ्तार किया था। वह अरबिंदो फार्मा के मालिक है। उन्हें 9 नवंबर 2022 को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। उन्होंने साफ कहा कि वह कभी भी अरविंद केजरीवाल से नहीं मिले या बात नहीं की। उनका AAP से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने जैसे ही यह कहा कि अगले दिन उन्हें ईडी ने गिरफ्तार कर लिया। कई महीनों तक जेल में रहने के बाद उन्होंने अपना बयान बदल दिया। उन्होंने कहा कि उन्होंने अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की और उनसे उत्पाद नीति मामले पर बात की। उनके इतना कहते ही उन्हें जमानत दे दी गई। लेकिन पैसा कहां है? पैसे का रास्ता कहां है?”