Wed. Oct 15th, 2025

राज्यसभा चुनाव के लिए AAP ने कैंडिडेट पर लगाई मुहर

राज्यसभा में होने वाले उपचुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने राजिंदर गुप्ता को उम्मीदवार घोषित किया है. आप सांसद संजीव अरोड़ा के इस्तीफे के बाद यह सीट खाली हो गई थी. इसी सीट पर 24 अक्टूबर को उपचुनाव होने हैं.

 

राज्यसभा में होने वाले उपचुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी पूरी तरह तैयार है. पार्टी ने पंजाब में होने वाले राज्यसभा उपचुनाव के लिए उद्योगपति राजिंदर गुप्ता को उम्मीदवार घोषित किया है. यह उपचुनाव 24 अक्टूबर को होगा. गुप्ता राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री की भूमिका निभा रहे थे. राज्यसभा उपचुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल करने से पहले उन्होंने इस पद से इस्तीफा दे दिया.

दरअसल, लुधियाना विधानसभा उपचुनाव में जीत हासिल करने के बाद आप सांसद संजीव अरोड़ा ने इस सीट से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद से यह सीट खाली हो गई थी. संजीव अरोड़ा पंजाब के उद्योग मंत्री हैं.

About The Author