Lok Sabha Elections: दिल्ली में AAP ने किया उम्मीदवारों का ऐलान, जानिए किसे कहां से मिला टिकट
Lok Sabha Elections:आम आदमी पार्टी ने दिल्ली और हरियाणा के लिए लोकसभा उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है।
नई दिल्ली। Lok Sabha Elections: आम आदमी पार्टी ने दिल्ली और हरियाणा के लिए लोकसभा उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। पार्टी ने राजधानी से चार और हरियाणा से एक उम्मीदवार का नाम घोषित किया है। इसमें कुलदीप कुमार को पूर्वी दिल्ली, सोमनाथ भारती को नई दिल्ली, सहीराम पहलवान दक्षिण दिल्ली और महाबल मिश्ना को पश्चिमी दिल्ली से टिकट दिया है। वहीं, हरियाणा के कुरक्षेत्र से सुशील गुप्ता को मैदान में उतारा है।
लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा आप नेता गोपाल राय ने की। चुनाव आयोग अगले महीने चुनाव की तारीख का एलान कर सकता है। राय ने कहा कि पार्टी ने ऐसे प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है, जो इंडी गठबंधन के लिए जीत सकते हैं। पंजाब में लोकसभा चुनाव के लिए जल्द नामों का एलान किया जाएगा।
पश्चिमी दिल्ली से सांसद थे महाबल मिश्रा
महाबल मिश्रा कांग्रेस के पूर्व सांसद हैं। 2022 में आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए थे। उन्हें पार्टी ने पश्चिमी दिल्ली से मैदान में उतारा है। महाबल पश्चिमी दिल्ली से एक बार सांसद और द्वारका सीट से तीन बार विधायक रहे हैं। बता दें पार्टी ने जिन चार उम्मीदवार को लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है। उनमें से तीन वर्तमान में विधायक हैं। जिनमें सोमनाथ भारती, कुलदीप कुमार और सहीराम शामिल हैं।
हरियाणा और गुजरात में लड़ेगी आप
इंडी गठबंधन के तहत आप को हरियाणा में कुरक्षेत्र लोकसभा सीट मिली है। गुजरात में भरूच और भावनगर लोकसभा सीट हिस्से में आई है। पार्टी ने उमेश मकवाना को भावनगर से टिकट दी है। वहीं, डेडियापाडा से विधायक चैत्र बसवा को भरूच सीट से उम्मीदवार बनाया है।