Fri. Jul 4th, 2025

लोकसभा चुनाव से पहले केजरीवाल को झटका, विधायक के बाद बड़े नेताओं ने छोड़ी पार्टी !

Chhattisgarh Aam Aadmi Party: लोकसभा चुनाव से पहले छत्‍तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। मंगलवार को प्रदेश अध्‍यक्ष कोमल हुपेंडी समेत कई वरिष्‍ठ पदाधि‍कारियों ने पार्टी से इस्‍तीफा दे दिया है।

रायपुर। Chhattisgarh Aam Aadmi Party: लोकसभा चुनावों के लिए भाजपा, कांग्रेस समेत अन्‍य राजनीतिक ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। लेकिन लोकसभा चुनाव से पहले छत्‍तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। मंगलवार को पार्टी प्रदेश अध्‍यक्ष कोमल हुपेंडी समेत कई वरिष्‍ठ पदाधि‍कारियों ने एक साथ पार्टी को अलविदा कहते हुए प्राथमिक सदस्‍यता से इस्‍तीफा दे दिया है। इस्‍तीफा देने वालों में पार्टी के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष रहे आनंद प्रकाश मिरी, प्रदेश अध्यक्ष (युवा) रवीन्द्र सिंह भी शामिल हैं।

बतादें कि छत्‍तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा। इस विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रदेश अध्‍यक्ष रहे कोमल हुपेंडी ने चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्‍हें हार का सामना करना पड़ा।

About The Author