Sat. Sep 13th, 2025

सिंगापुर जाने वाली एयर इंडिया के विमान में आई तकनीकी खराबी, दिल्ली एयरपोर्ट पर उतारे गए यात्री

Air India Flight

एअर इंडिया की दिल्ली-सिंगापुर उड़ान में केबिन कूलिंग समस्या के कारण 200 से अधिक यात्रियों को विमान से उतार दिया गया और करीब छह घंटे की देरी से उड़ान भरी गई।

 

सिंगापुर जाने वाले एअर इंडिया के एक विमान में सवार 200 से अधिक यात्रियों को दिल्ली हवाई अड्डे पर उस समय परेशानी का सामना करना पड़ा, जब केबिन में तापमान की समस्या के कारण पहले उन्हें विमान से नीचे उतार दिया गया और फिर करीब छह घंटे की देरी के बाद उड़ान भरी गयी। बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर विमान से संचालित उड़ान संख्या एआई2380 को बुधवार रात लगभग 11 बजे दिल्ली हवाई अड्डे से उड़ान भरनी थी। विमान में मौजूद ‘पीटीआई’ के एक पत्रकार के अनुसार, सभी यात्रियों को एयर कंडीशनिंग प्रणाली और बिजली आपूर्ति प्रणाली में खराबी के कारण करीब दो घंटे तक विमान में बैठे रहने के बाद नीचे उतार दिया गया।

एयर इंडिया ने जारी किया बयान

एअर इंडिया ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि दिल्ली से सिंगापुर जाने वाली उड़ान संख्या एआई2380 में प्रस्थान से पहले केबिन कूलिंग संबंधी समस्या के कारण देरी हुई। ‘पीटीआई’ के पत्रकार ने बताया कि 200 से अधिक यात्रियों को विमान से उतारकर टर्मिनल भवन ले जाया गया। उन्होंने बताया कि चालक दल ने यात्रियों को विमान से उतारने के फैसले की कोई खास वजह नहीं बतायी।

6 घंटे की देरी से विमान ने भरी उड़ान

एयरलाइन ने कहा, ‘‘यात्रियों को देरी के बारे में नियमित रूप से सूचित किया जाता रहा और दिल्ली में हमारे कर्मचारियों ने हवाई अड्डे पर यात्रियों को जलपान और भोजन सहित हर संभव सहायता प्रदान की। विमान बदलने के बाद भारतीय समयानुसार सुबह 05:36 बजे उड़ान भरी गई।’’ एयरलाइन ने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद भी जताया है। इस समस्या के बाद विमान को बदला गया और उसने करीब छह घंटे की देरी से बृहस्पतिवार सुबह पांच बजकर 36 मिनट पर उड़ान भरी। सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो में यात्रियों को विमान से उतारे जाने से पहले अखबारों और पत्रिकाओं से हवा करते हुए देखा गया।

About The Author