मुन्ना भाई बनकर दे रहा था परीक्षा, एक शिक्षक गिरफ्तार

तेलंगाना। बिरौल में तेलंगाना पुलिस ने मंगलवार को कमलपुर गांव स्थित एक निजी विद्यालय में छापेमारी कर एक शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया। निजी स्कूल के शिक्षक व मधुबनी जिला निवासी शैलेश कुमार यादव पर तेलंगाना में हुई एक परीक्षा में दूसरे के बदले में मुन्ना भाई बनकर परीक्षा दिया था।
इसकी जांच करते हुए तेलंगाना सीआईडी के इंस्पेक्टर जिसुक रेड्डी के नेतृत्व में एक टीम स्थानीय पुलिस की सहयोग से छापेमारी की। इसमें शिक्षक को दबोच लिया गया।