Raipur Crime News : टिकरापारा पुलिस ने बदमाशों का जुलूस निकाला

Raipur Crime News :
Raipur Crime News : टिकरापारा थाना क्षेत्र अंतर्गत बदमाशों द्वारा लगातार की जा रही वारदातों को Raipur Crime News रोकने, पुलिस ने आदतन अपराधियों, बदमाशों, संदिग्ध गतिविधियों वालों का बाकायदा जुलूस निकाला। आधा दर्जन से अधिक बदमाशों का जुलूस क्रमशः तरुण बाजार, जोगी नगर, नाहरपारा, सुमित नगर, ईश्वर नगर आदि इलाकों से होकर गुजरा ये वे ही क्षेत्र है। जहां वारदातें ज्यादा हुई है। आमजनों ने इस कार्रवाई की सराहना करते हुए ऐसा जुलूस आए दिन यानी नियमित तौर निकलने की मांग की है।