Thu. Jul 3rd, 2025

CG Bastar News : केशकाल ; चलती बस में आग यात्रियों ने कूद कर जान बचाई, चालक-परिचालक फरार

CG Bastar News :

CG Bastar News :

CG Bastar News : रायपुर से जगदलपुर जा रही यात्री बस में मंगलवार को तड़के 4. 30 बजे केशकाल के CG Bastar News रावणभाठा मैदान में आग लग गई। बस में सवार यात्रियों ने कूद कर जान बचाई।

बताया जा रहा है कि अचानक आग लगते ही बस रोक कर चालक-परिचालक यात्रियों को उनके हाल पर छोड़ फरार हो गए। तब यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। दरवाजा और खिड़की तोड़कर यात्री बस से कूदे। इस प्रयास में तीन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंच घायलों को अस्पताल पहुंचाया शेष के लिए आगे यात्रा बाबत दूसरी बस कराई। बस पूरी तरह आग की चपेट में आ गई। बताया जा रहा है कि केशकाल घाटी चढ़ाव के समय बस के सामने हिस्से पर धुआं देख चालक को अवगत कराया गया था। परंतु चालक ने लापरवाही बरती और बस को रावण भाठा तक ले आया जिससे आग फैल गई।

(लेखक डॉ. विजय)

About The Author