Greater Noida Fire : ग्रेटर नोएडा में लगी भीषण आग,धू-धू कर जले ढाबे और दुकानें…

Greater Noida Fire : ग्रेटर नोएडा में बुधवार की सुबह भीषण आग लग गई। इस आग में 6 ढाबे और 2 दुकानें जलकर राख हो गए।
Greater Noida Fire : नई दिल्ली : ग्रेटर नोएडा के कई ढाबों में बुधवार सुबह अचानक आग लग गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई हैं। अभी तक किसी के हताहत या घायल होने की सूचना नहीं है। दमकल विभाग के कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया जाता है कि घटना के दौरान पहले एक ढाबे में आग लगी, जिसने देखते ही देखते कई ढाबों और दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। आग की ऊंची-ऊची लपटें उठने लगी। जिससे आसमान में काले धुएं के गुबार छाए गए। जिसे देख लोग दहशत में आ गए।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक घटना थाना बिसरख क्षेत्र में हिंडन नदी के किनारे पर चार मूर्ति के पास सड़क किनारे पर बने हुए एक बंद पड़े ढाबे में शॉर्ट सर्किट के चलते बुधवार की सुबह आग लग गई। इस अग्निकांड की चपेट में आसपास के छह ढाबे और दो दुकान भी आ गईं। ढाबों के अंदर कमर्शियल गैस सिलेंडर भी रखे हुए थे।
दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची
घटना की सूचना मिलने के बाद दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची। सबसे पहले अंदर रखे हुए कमर्शियल गैस सिलेंडरों को बाहर निकाला। दो घंटे की कवायद के बाद आग पर काबू पा लिया गया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार के मुताबिक इस अग्निकांड में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं है। घटनास्थल पर पहुंचकर पता चला कि छह ढाबों और दो दुकानों में आग लगी है। आग ज्यादा भीषण थी। दमकलकर्मियों की 10 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट हो सकता है।
चीफ फायर ऑफिसर प्रदीप कुमार ने बताया कि हमें गौर सिटी सर्किल में कुछ ढाबों में आग लगने की सूचना मिली। साथ ही उन्होंने बताया कि हमने आग पर काबू पा लिया है। कूलिंग ऑपरेशन चल रहा है। घटना में किसी के हताहत या घायल होने की सूचना नहीं है।