Sun. Sep 14th, 2025

Bangladesh News : बांग्लादेश की राजधानी में एक ईमारत में लगी भीषण आग, 44 लोगों की मौत, कई लोग झुलसे

Bangladesh News : बांग्लादेश की राजधानी ढाका में एक बड़ी इमारत में लग गयी। इस आग में अब तक 44 लोगों की मरने की खबर है वहीं कई लोगों के झुलसने की भी आशंका जताई जा रही है।

ढाका. बांग्लादेश से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। बांग्लादेश की राजधानी ढाका में एक 7 मंजिला इमारत में आग लग गयी जिसमें 44 लोगों की मौत हो गयी है। आग बेली रोड पर स्थित एक बिल्डिंग में लगी है, जिसमें कई सारे रेस्तरां मौजूद हैं। अग्निशमन विभाग ने बचाव अभियान शुरू कर दिया है। उन्होंने सातवीं मंजिल से अब तक 75 लोगों को बचाया गया है जिसमें से 42 लोग बेहोशी की हालत में पाए गए थे। बता दें कि आग रात में करीब पौने दस बजे लगी जिसके बाद अग्निशमन द्वारा बचाव कार्य शुरू किया गया।

घायलों की हालत गंभीर
स्वास्थ्य मंत्री सामंत लाल सेन ने घायलों की जानकारी देते हुए बताया, ‘ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 33 लोगों की मौत हो गई और शेख हसीना नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी में 11 लोगों की मौत हुई है। कुल मिलाकर अभी तक 44 लोगों की मौत हुई है। उन्होंने आगे कहा कि दोनों अस्पतालों में 22 लोगों का इलाज किया जा रहा है, जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्होंने आगे बताया कि, ‘डॉक्टरों ने कहा कि कुछ शव इतने जल गए हैं कि उन्हें पहचानना मुमकिन नहीं है। वहीं आशंका है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।

About The Author