तमिलनाडु में चलती नाँव में लगी आग, सोशल मीडिया में वीडियो वायरल

तमिलनाडु के रामेश्वरम में पंबन में समुद्र के बीच चल रही एक नाव में अचानक भीषण आग लग गई। दूर से ही धूं-धूंकर जलती दिख रही नाव में आग को बुझाने का काम जारी है।
तमिलनाडु: रामेश्वरम के पंबन में मछली पकड़ने वाली एक नाव में अचानक भीषण आग लग गई। आग बुझाने का काम जारी है। बीच समुद्र में जा रही एक नाव में अचानक भीषण आग लग गई, आग की लपटें काफी ऊपर तक उठ रहीं थीं।
इससे पहले मदुरै के तल्लाकुलम में एक व्यावसायिक परिसर में शनिवार की देर रात आग लग गई, जिसके बाद दुकानों और सिनेमाघरों के अंदर मौजूद लोगों को आपातकालीन निकास के माध्यम से बाहर निकाला गया। जानकारी के मुताबिकआग लगने के बाद मॉल की चौथी मंजिल पर स्थित फूड कोर्ट एरिया में धुआं फैल गया था।