Sat. Sep 13th, 2025

Fire Incident in Noida : नोएडा हाईराइज सोसाइटी में AC फटने से लगी भीषण आग, चपेट में कई फ्लैट

Fire Incident in Noida : उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर 100 में स्थित लोटस ब्लूबर्ड सोसाइटी के फ्लैट में AC मे ब्लास्ट होने के कारण आग लगी है।

नोएडा Fire Incident in Noida : उच्चर भारत के विभिन्न राज्यों जैसे दिल्ली एनसीआर, यूपी, बिहार आदि में गर्मी से हाल बेहाल है। भीषण गर्मी के कारण देश के विभिन्न हिस्सों से हादसे की खबरें लगातार सामने आ रही हैं। ऐसा ही हादसे का दिल दहला देने वाला वीडियो उत्तर प्रदेश के नोएडा से आया है। जानकारी के मुताबिक, यहां सेक्टर 100 की एक हाईराइज सोसाइटी में AC फटने से फ्लैट में भीषण आग लग गई है।

कैसे लगी आग?
ये आग नोएडा के सेक्टर 100 मे मौजूद लोटस ब्लूबर्ड सोसाइटी के फ्लैट में लगी है। जानकारी के मुताबिक, AC मे ब्लास्ट होने से पूरा फ्लैट आग की चपेट मे आ गया है। आग लगने के बाद आसपास के फ़्लैट्स में रहने वाले लोग अपना फ्लैट छोड़कर ग्राउंड में आ गये हैं।

पांच फायर टेंडर मौके पर
लोटस ब्लूबर्ड सोसाइटी के फ्लैट में लगी आग के कारण सभी लोगों में डर का माहौैल है। आग को बुझाने के लिए प्रशासन ने भी तेजी से कार्रवाई की है। फायर ऑफिसर के मुताबिक, पांच फायर टेंडर मौके पर आग बुझाने के लिए भेजे गए हैं। फ्लैट में आग लगने के वीडियो वायरल हो रहा है।

 

About The Author