Thu. Jul 3rd, 2025

Raipur Crime News : दिन-दहाड़े बदमाश युवक ने युवती को चाकू मारा, फरार

Raipur Crime News : 

Raipur Crime News : 

Raipur Crime News : शहर के गांधीनगर क्षेत्र में एक युवक ने युवती को दिन-दहाड़े Raipur Crime News चाकू मार कर बुरी तरह घायल कर दिया। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी फरार है। पुलिस ने हत्या की कोशिश का मामला दायर किया है।

बताया जा रहा है की युवती शक्ति नगर में होटल चलाकर परिवार को पाल- पोश रही थी। युवक पूर्व में उसके होटल में चाय-पानी के लिए आता था। जिसकी बुरी नजर युवती पर थी। उसने युवती से दोस्ती करने का, बात करने का दबाव बनाया। विरोध -इंकार करने पर आरोपी ने चाकू मार कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया है। पूर्व में उसने युवती का पीछा करना, तंग करना शुरू किया तो युवती ने होटल तक बंद कर दिया था। वह दूसरा काम-धंधा तलाश रही थी।

युवती सोमवार को पूर्वान्ह 11 बजे टाइपिंग सेंटर अपने निजी काम से जा रही थी। कि युवक ने उसे राय गली में रोका।उसने बात नहीं करती, दोस्ती क्यों नहीं करती बोल मारने की धमकी दी। पुनः इंकार, विरोध करने पर युवक ने अपने पास रखे चाकू को निकाला और युवती के पेट में दे मारा। युवती भागी, चिल्लाई तो युवक पीछे से दौड़ते पहुंचा और चेहरे पर चाकू मारा। आसपास के लोग बचाव हेतु पहुंचते उसके पहले युवक भाग खड़ा हुआ। आरोपी युवक का नाम सिविल लाइंस पुलिस कौशल बता रही है। उसने उसके विरुद्ध जान से मारने का प्रयास तहत मामला दर्ज कर उसकी पतासाजी कर रही है।

(लेखक डॉ.विजय)

About The Author