बांग्लादेश में मारे गए उस्मान हादी के लिए आज से 4 दिन का ‘मार्च फॉर जस्टिस’
-
आज पौष पूर्णिमा है. माघ मेला 2026 के पहले दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. वहीं केंद्रीय गृह मंत्री आज अंडमान निकोबार द्वीप समूह के दौरे पर हैं.
-
धर्मशालाः खुदकुशी मामले में यौन उत्पीड़न-रैंगिंग का केस दर्ज
हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में एक कॉलेज छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में पुलिस ने यौन उत्पीड़न और रैगिंग का मामला दर्ज किया है. मामले पर SP कांगड़ा अशोक रतन ने कहा, “हमें एक शिकायत मिली थी और उसकी जांच करने के बाद कल शाम को हमने BNS की धारा 115, 3(5) और 75 और रैगिंग एक्ट के तहत FIR दर्ज की है. मृतका धर्मशाला की रहने वाली थी. चूंकि जांच शुरुआती दौर में है इसलिए फैकल्टी सदस्यों के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों और सहकर्मियों के खिलाफ रैगिंग के आरोपों से जुड़े तथ्यों पर विचार किया जा रहा है और उनकी जांच की जा रही है.”
छात्र की खुदकुशी पर जांच कमेटीः UGC
यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGC) कहा है कि UGC ने धर्मशाला के सरकारी डिग्री कॉलेज में हुई दुखद खुदकुशी का गंभीर संज्ञान लिया है. मामले की जांच के लिए एक फैक्ट-फाइंडिंग कमेटी बनाने का फैसला किया गया है. UGC भरोसा दिलाता है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और कड़ी कार्रवाई की जाएगी. छात्रों की सुरक्षा सबसे जरूरी है.
पौष पूर्णिमा के दिन बड़ी संख्या में स्नान कर रहे श्रद्धालु
पौष पूर्णिमा के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज के संगम में, वाराणसी और अयोध्या की सरयू नदी समेत कई जगहों पर पावन स्नान और पूजा कर रहे हैं.
उत्तराखंड की मंत्री के पति को नोटिस भेजेगा महिला आयोग
बिहार राज्य महिला आयोग (बीएसडब्ल्यूसी) ने कहा कि वह उत्तराखंड सरकार की मंत्री रेखा आर्य के पति गिरधारी लाल साहू को बिहार की महिलाओं को लेकर कथित रूप से आपत्तिजनक कमेंट करने के मामले में नोटिस भेजेगा. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक कथित वीडियो में साहू को यह कहते सुना जा रहा है, क्या तुम बुढ़ापे में शादी करोगे? अगर शादी नहीं हो पा रही है तो हम बिहार से लड़की ले आएंगे,वहां 2025 हजार रुपए में मिल जाएगी.
बांग्लादेशः उस्मान हादी के लिए आज से ‘मार्च फॉर जस्टिस’
बांग्लादेश में इंकलाब मोनचो पिछले दिनों मारे गए शरीफ उस्मान हादी के लिए न्याय की मांग को लेकर आज 3 जनवरी से ‘मार्च फॉर जस्टिस’ आयोजित करने जा रहा है. स्थानीय अखबार प्रोथोम अलो की रिपोर्ट के अनुसार, 2024 जुलाई के विद्रोह के दौरान गठित एक जन सांस्कृतिक आंदोलन इंकलाब मोनचो ने उस्मान हादी की हत्या के लिए न्याय की मांग करते हुए आज शनिवार से 6 जनवरी तक ‘मार्च फॉर जस्टिस’ की घोषणा की है.
पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई
देवरिया जिला जेल में बंद भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के पूर्व अधिकारी अमिताभ ठाकुर की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई कर सकता है
-
प्रयागराज में माघ मेला 2026 की शुरुआत, लोगों ने संगम में लगाई डुबकी
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पौष पूर्णिमा के अवसर पर, जो पहला स्नान होने के साथ-साथ माघ मेला 2026 का पहला दिन भी है, लोग त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान कर रहे हैं. संभागीय आयुक्त सौम्या अग्रवाल ने कहा, हमने यहां आए सभी श्रद्धालुओं से बात की और उन्होंने बताया कि वे व्यवस्थाओं से संतुष्ट हैं और वे आराम से पूजा-अर्चना और स्नान कर रहे हैं. हमने सभी संभव व्यवस्थाएं कर ली हैं और यहां स्थिति सामान्य है.
प्रयागराज में आज से शुरू हो रहा है माघ मेला
प्रयागराज में आज से शुरू हो रहा है माघ मेला. 44 दिनों तक चलेगा माघ मेला-2026, 12 से 15 करोड़ श्रद्धालुओं के आगमन की संभावना.
बिहार में निजी और सरकारी स्कूलों को 5 जनवरी तक बंद करने का आदेश जारी
पटना के जिला मजिस्ट्रेट डॉ. त्यागराजन एस.एम. ने भीषण ठंड के मद्देनजर राजधानी के सभी निजी और सरकारी स्कूलों को (प्री-स्कूल से लेकर कक्षा 5 तक) 5 जनवरी तक बंद करने का आदेश जारी किया है. कक्षा 6 और उससे ऊपर के विद्यार्थियों के लिए स्कूल और कॉलेज का समय संशोधित करके सुबह 10:30 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक कर दिया गया है. यह निर्देश, जो मूल रूप से 2 जनवरी तक वैध था, अब 5 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है.
माघ मेले का पहला स्नान आज
आज माघ मेले का पहला स्नान है. प्रयागराज मेंसंगम की रेती पर माघ मेले के पहले स्नान पौष पूर्णिमा पर 20-30 लाख श्रद्धालुओं के गंगा और संगम में डुबकी लगाने की उम्मीद है.
आज पौष पूर्णिमा है. माघ मेला 2026 के पहले दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. अकेले प्रयागराज में संगम की रेती पर माघ मेले के पहले स्नान पौष पूर्णिमा पर 20-30 लाख श्रद्धालुओं के डुबकी लगाने की उम्मीद है. पौष पूर्णिमा स्नान के साथ ही कल्पवासियों का एक महीने का कल्पवास भी आज से शुरू हो जाएगा.वहीं केंद्रीय गृह मंत्री आज अंडमान निकोबार द्वीप समूह के दौरे पर हैं. यहां वे एक जनसभा को भी संबोधित करने वाले हैं. इस दौरे को प्रशासनिक और रणनीतिक दृष्टि से काफी अहम माना जा रहा है. इस बीच यूपी के देवरिया के जिला जेल में बंद भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के पूर्व अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने अनिश्चितकालीन अनशन (भूख हड़ताल) शुरू कर दी है. उनकी जमानत अर्जी पर आज सुनवाई होनी है.


