शिवालयों में उमड़ा आस्था का सैलाब, प्रदेशभर के मंदिरों में की जा रही विशेष पूजा- अर्चना

Mahashivratri 2024 :
महाशिवरात्रि के महापर्व पर छत्तीसगढ़ के शिवालयों में भगवान शिव की विशेष पूजा- अर्चना की जा रही है। रायपुर, राजिम समेत प्रदेशभर के प्राचीन शिव मंदिरों में आस्था का जनसैलाब उमड़ा है।
रायपुर। छत्तीसगढ़ में धूमधाम से महाशिवरात्रि का महापर्व मनाया जा रहा है। इस पावन अवसर पर प्रदेशभर के शिव मंदिरों में विशेष पूजा- अर्चना की जा रही है वहीं सुबह से ही शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। राजधानी रायपुर के प्राचीन हटकेश्वर महादेव, राजिम स्थित कुलेश्वर महादेव समेत अन्य प्राचीन मंदिरों में आस्था का जनसैलाब उमड़ा है।

हटकेश्वरनाथ महादेव का किया गया विशेष श्रृंगार
राजधानी रायपुर के शिवालयों में भी महाशिवरात्रि का उत्साह देखते को मिल रहा है। भक्त भगवान शिव की पूजा करने और जल चढ़ाने बड़ी संख्या में मंदिर पहुंच रहे हैं। यहां के प्राचीन मंदिरों में से एक भगवान हटकेश्वरनाथ महादेव का अर्धनारीश्वर स्वरूप में श्रृंगार किया गया है। सुबह से ही भक्त हर-हर महादेव का जयकारा लगाते हुए लोग भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने पहुंच रहे हैं।

भगवान कुलेश्वरनाथ मंदिर में पहुंच रहे भक्त
त्रिवेणी संगम नगरी में राजिम कुम्भ कल्प का आज समापन होगा। शिवरात्रि के अवसर पर नागा साधुओं, संतों की पेशवाई निकल गई है। साथ ही देशभर से आए हुए साधू- संतों ने शाही स्नान किया। यहां पर त्रिवेणी संगम के बीच स्थित भगवान कुलेश्वरनाथ मंदिर में दर्शन के लिए सुबह से श्रद्धालुओं की कतार लगी है। भक्त संगम में स्नान के बाद बाबा भोलेनाथ के दर्शन कर रहे हैं। महाशिवरात्रि के पर्व पर प्रदेश के कोने-कोने से श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं।
प्राचीन सिद्धेश्वर मंदिर में की जा रही विशेष पूजा- अर्चना
बलौदाबाजार जिले में महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। जिले के प्रमुख मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। जिससे पूरे क्षेत्र में भक्तिमय माहौल बना हुआ है। सिद्धेश्वर मंदिर, जो छठवीं शताब्दी का प्राचीन मंदिर है, विशेष पूजा-अर्चना और धार्मिक अनुष्ठानों का केंद्र बना हुआ है। जिले के कई स्थानों पर मेले का आयोजन किया गया है, जिनमें ग्राम जारा का मेला प्रमुख है, जहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही है।

भूतेश्वरनाथ के दर्शन के लिए पहुंच रहे भक्त
महाशिवरात्रि के अवसर पर गरियाबंद जिले में स्थित प्राकृतिक शिवलिंग भूतेश्वरनाथ के दर्शन करने के लिए भक्त पहुंच रहे हैं। हर साल महाशिवरात्रि के अवसर पर प्रदेशभर से श्रद्धालु भूतेश्वर महादेव के दर्शन के लिए पहुंचते हैं। ऐसी मान्यता है कि, यह शिवलिंग धरती से स्वयं प्रकट हुआ है। यह भी मना जाता है कि, यह शिवलिंग साल दर साल बढ़ रहा है। हर साल महाशिवरात्रि पर जब नाप किया जाता है तो शिवलिंग आधा इंच बढ़ा रहता है।
कवर्धा के शिव मंदिरों में लगा भक्तों का तांता
महाशिवरात्रि के अवसर पर कवर्धा जिले में भी सुबह से ही शिवभक्तों का तांता लगा हुआ है। शहर के पंचमुखी बुढ़ा महादेव, भोरमदेव मंदिर समेत अभी शिवालयों में भक्तों की लंबी लाईन लगी है। महाकाल की बारात और शिव गौरी विवाह का भव्य आयोजन होगा। पंचमुखी बुढ़ा महादेव मंदिर से बारात निकलेगी।