Sun. Sep 14th, 2025

एम्स ने रैगिंग के मामले में 5 छात्रों को हॉस्टल से निलंबित किया

रायपुर न्यूज एम्स कॉलेज :

रायपुर न्यूज एम्स कॉलेज :

रायपुर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने रैगिंग मामले में 5 छात्रों को 3 महीने के लिए हॉस्टल से निष्कासित कर दिया है और प्रत्येक पर 10,हजार रुपये का जुर्माना लगाया है

रायपुर न्यूज एम्स कॉलेज : रायपुर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में रैगिंग प्रकरण पर 5 विद्यार्थियों को छात्रावास में 3 माह के लिए बाहर करते हुए 10-10 हजार रुपए का जुर्माना भी ठोका है, तो वही प्रकरण में सहयोग करने वाले आठ विद्यार्थियों पर 10-10हजार का जुर्माना लगाया गया है।एम्स का यह रैगिंग के नाम पर पहली किंतु बड़ी कार्रवाई है, संबंधित 11 विद्यार्थियों के पालकों को मामले की सूचना भी तुरंत दे दी गई है।

छात्रों पर 10-10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया-

बताया जा रहा है कि एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्र से पिछले माह रैगिंग हुई थी, जिसकी शिकायत पर एंटी रैगिंग हेतु कमेटी ने जांच-पड़ताल कर कार्रवाई हेतु सिफारिश की थी। जिन पांच विद्यार्थियों को छात्रावास से बाहर का रास्ता दिखाया गया है उनमे एक एमबीबीएस सेकंड ईयर जबकि चार विद्यार्थी थर्ड ईयर के छात्र हैं। स्टूडेंट वेलफेयर के डीन डॉक्टर आलोक चंद्र अग्रवाल ने बताया है कि फॉरेंसिक मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉक्टर के. चावली ने मामले को सुलझाना चाहा लेकिन चिकित्सा छात्रों की मनमानी नही थमी इसलिए एंटी रैगिंग कमेटी की सिफारिश पर यह कार्रवाई हुई है। कमेटी ने 10-10 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है।

अनुशासन बनाए रखने के लिए कमेटी यह निर्णय लिया है-

एम्स के कार्यपालक निदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अशोक जिंदल (रिटायर्ड) ने अनुशासन कायम रखने के लिए कमेटी के निर्णय पर मुहर लगा दी। जिनके बाद के एस. राजशेखर रेड्डी, रोहित सिंदरी तथा शुभम अरवा को तीन माह के लिए हॉस्टल से बाहर कर दिया गया है साथ ही 10-10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है। 7 दिन के अंदर छात्रावास खाली करना होगा और 8 विद्यार्थियों पर 10-10 हजार का जुर्माना लगा है। उपरोक्त तीनों छात्रों की भूमिका इन आठ से अधिक पाई गई इसलिए उन्हें छात्रावास खाली करने का आदेश हुआ है।

(लेखक डा. विजय)

About The Author